Advertisment

Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, राजौरी में आंतकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार भी बरामद

Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, राजौरी में आंतकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार भी बरामद, Security forces get big success terrorist hideout busted in Rajouri of Jammu & Kashmir

author-image
Shreya Bhatia
Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, राजौरी में आंतकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार भी बरामद

जम्मू। (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मनयाल इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करके वहां से एक एके-47 राइफल समेत पांच आग्नेयास्त्र और कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना और पुलिस ने थानामंडी के आजमताबाद क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद मनयाल, डाना और कोपरा में तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान संयुक्त दल ने मनयाल में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और चार पिस्तौल के साथ आठ मैगजीन और 105 गोलियां बरामद की। इसके अलावा एक एके राइफल, दो मैगजीन और 54 गोलियां तथा रस्सी बरामद हुई। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना की स्थिति
उधर जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के भी मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 1723 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। जम्मू से कुल 599 मामले और 13 मौतें हुईं और कश्मीर से 1124 मामले और 21 मौतें हुईं, जबकि 2731 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। जम्मू-कश्मीर में अब तक 2,97,602 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2,63,961 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल एक्टिव मामलों की संख्या 29,615 है, जिनमें से 10,612 जम्मू से और 19,003 कश्मीर से हैं।

hindi news news in hindi Encounter terrorist jammu kashmir TERRORISTS Jammu and Kashmir jammu Kashmir news Albadar millitancy in kashmir grenade attack in jammu kashmir Jammu Hindi Samachar Jammu kashmir millitant Jammu Kashmir Police Jammu militant Jammu News in Hindi Khanmoh Latest Jammu News in Hindi millitant arrrested in kashmir news latest in jammu kashmir Rajouri security forces Srinagar Terrorism Terrorism in Jammu and Kashmir violence in jammu kashmir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें