हाइलाइट्स
-
बाइक पर बैठाकर ले गए आरोपी, बना लिया बंधक
-
मोबाइल लोकेशन से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
-
कई बार में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए 1.47 लाख
Bhopal News: राजधानी के मिसरोद क्षेत्र में सिक्योरिटी कंपनी के एक कर्मचारी को दो लोगों ने दिनदहाड़े अगवा कर लिया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी के भाई ने इन आरोपियों से रुपए उधार लिए थे।
भाई ये रुपए नहीं दे पाया तो इन्हीं रुपयों को लौटाने की बात को लेकर चर्चा के लिए कर्मचारी को बुलाया था। जब सिक्योरिटी कर्मचारी (Security Employee Kidnapped) उनकी बताए गए पते पर पहुंचा, तो उसे आरोपियों ने बंधक बना लिया।
इसके बाद आरोपियों ने कर्मचारी के साथ मारपीट (Bhopal News) की और बंधक बनाकर रखा। आरोपियों ने 4 दिन के अंदर कर्मचारी के परिजनों से एक लाख 47 हजार रुपए भी ऐंठ लिए।
यह राशि ट्रांसफर कराई गई।
मोबाइल लोकेशन से चला पता
पिपलानी पुलिस (Bhopal News) ने जानकारी दी कि अनिल तोमर (49) मिसरोद के शीतल हाइट्स में निवास करते हैं। वह एक प्राइवेट सिक्योरिटी (Security Employee Kidnapped) एजेंसी में काम करते हैं।
2 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे घर से निकले और शाम को वापस घर नहीं लौटे। शाम को अनिल की पत्नी ज्योति तोमर ने मिसरोद थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस (Bhopal News) पिपलानी थाना क्षेत्र के सोनागिरी क्षेत्र में पहुंची।
यहां एक मकान में अनिल तोमर को बंधक बनाकर चार दिनों तक रखा गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अनिल को मुक्त कराया।
डेढ़ लाख रुपए भाई ने लिए थे
पुलिस (Bhopal News) ने जब अनिल से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका भाई निखिल इंदौर में एक निजी कंपनी में काम करता है।
निखिल का झारखंड निवासी विभूति कुमार और पीयूष पांडे से रुपयों का लेन-देन था। इन दोनों ने अनिल को बताया कि उन्हें उसके भाई से डेढ़ लाख रुपए लेना है।
इसी के लिए अनिल को दोनों आरोपियों ने बुलाया था। चर्चा के नाम पर वे अनिल को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए और किराए के कमरे में बंधक बना लिया।
ये खबर भी पढ़ें: Indore: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था Sex Racket, पुलिस ने 7 महिला और दो पुरुषों को ऐसे दबोचा
आरोपी ने किराए पर लिया कमरा
बता दें कि घटना पिपलानी थाना क्षेत्र की है। इस वजह से मिसरोद पुलिस (Bhopal News) ने इस केस की डायरी को पिपलानी थाना भेज दी है। पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कमरा किराए पर लिया था, जहां वे कॉम्पिटीशन के लिए रहकर पढ़ाई करते थे।
मारपीट की, रुपए कराए ट्रांसफर
अनिल ने पुलिस (Bhopal News) को आगे जानकारी दी है कि दोनों ने रुपए वापस नहीं देने तक बंधक बनाने की बात कही। अनिल ने रुपए अभी न होने की बात कही तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
अनिल को बेल्ट से पीटा। इसके अलावा अनिल के भाई निखिल से मुझे छोड़ने के एवज में 1 लाख 47 हजार रुपए अलग-अलग समय पर ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। इसके बाद भी नहीं छोड़ा।