Advertisment

'The Kashmir Files' को लेकर कोटा में लगाई गई धारा 144, शर्मा बोले — कांग्रेस कब तक इस्लामिक कट्टरपंथियों का चरण चुम्बन करेगी

'The Kashmir Files' को लेकर कोटा में लगाई गई धारा 144, शर्मा बोले — कांग्रेस कब तक इस्लामिक कट्टरपंथियों का चरण चुम्बन करेगी Section 144 imposed in Kota regarding 'The Kashmir Files', Sharma said - how long will Congress kiss the feet of Islamic fundamentalists

author-image
govind Dubey
'The Kashmir Files' को लेकर कोटा में लगाई गई धारा 144, शर्मा बोले — कांग्रेस कब तक इस्लामिक कट्टरपंथियों का चरण चुम्बन करेगी

कोटा। राजस्थान के कोटा (Kota) फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के सिनेमाघरों में प्रदर्शन को लेकर एक महिने के लिए यानि 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया गया है। जिसका भारतीय जनता पार्टी कड़ा विरोध कर रही है। जारी हुए आदेश में कहा गया ​है कि यह कदम कई त्योहारों के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए उठाया गया है।

Advertisment

इन्हें मिली रहेगी छूट

आने वाले एक महिने में चेती चंद, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बैसाखी, जुमा-तुल-विदा के त्योहार पड़ेंगे। वहीं आदेश में कहा गया है कि यह आदेश सरकारी कार्यों, कोविड टीकाकरण और पुलिस कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा। लेकिन जुलूस भीड़ के जमा होने, विरोध-प्रदर्शन करने और मार्च निकालने पर रोक लगा दी गई है।

फिल्म डायरेक्टर ने जताया विरोध

धारा 144 लगाने के बाद एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी अपना विरोध दर्ज करा रही है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपना कड़ा विरोध जताया है। वहीं विवेक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दखल देने की मांग भी की है।

भाजपा ने जताया विरोध

इस आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विरोध ​जताया है। भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'कांग्रेस कब तक चरण चुम्बन करेगी इस्लामिक कट्टरपंथियों का। सालासर जी का द्वार तोड़ते समय हिन्दुओ का भय नही था पर हिन्दुओ का नरसंहार दिखाने वाली The Kasmir Files के प्रसारण से मुस्लिमो का डर कांग्रेस की गहलोत सरकार को सता रहा है।

Advertisment

वहीं मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वाश सारंग ने ट्वीट किया है कि 'कांग्रेस हर तरह से कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को छुपा रही है। पहले सच्चाई सामने नहीं आने दी अब द कश्मीर फाईल्स फ़िल्म के माध्यम से सच्चाई दिखाई जा रही है तो लोग फ़िल्म न देख सकें इसलिए राजस्थान में कांग्रेस ने धारा 144 लगवा दी है।'

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें