Advertisment

SECR Recruitment 2024: 10 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का मौका, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा

SECR Recruitment 2024: SECR ने रायपुर डिवीजन और वैगन रिपेयर शॉप/रायपुर में ने कई पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया है.

author-image
Manya Jain
SECR Recruitment 2024: 10 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का मौका, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा

SECR Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने रायपुर डिवीजन और वैगन रिपेयर शॉप/रायपुर में (sarkari job) ने हाल ही में कई पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया है.

Advertisment

इस नोटीफिकेशन के मुताबिक रेलवे ट्रेड अप्रेंटिस के पदों (sarkari job) को भरा जाएगा.

आप सीमा सुरक्षा बल (SECR recruitment) की ऑफीशियल वेबसाइट  https://www.apprenticeshipindia.gov.in/  पर जाकर 05 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं.

    इन पदों पर होगी भर्ती 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती के अंतर्गत लगभग 1113 अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी.आप पदों के नाम और उनकी संख्या देख सकतें हैं।

Advertisment

डीआरएम ऑफिस रायपुर डिवीज़न (DRM Office Raipur Division) 

Welder के 161, Turner के 54, Fitter के 207

Electrician के 212, Steno (Eng) के 15, Steno (Hindi) के 08

Computer Operator/Program Assistant के 10

Health & Sanitary Inspector के 25, Machinist के 15

Mechanical Diesel के 81, Mechanical Refrig & Air Conditioner के 21

Mechanic Auto Electrical & Electronics के 35

 वैगन रिपेयर शॉप (Wagon Repair Shop)

Fitter के 110 पद

Welder के 110 पद

Machinist के 15 पद

Turner के 14 पद

Electrician के 14 पद

Computer Operator/Program Assistant के 04 पद

Steno (Eng) के 01 पद

Steno (Hindi) 01 पद

    आयु सीमा (Age Limit)

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपकी आयु 15 से 24 साल होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारीक नोटिफिकेशन भी चेक कर सकतें हैं.

    चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में उनके ग्रेड के आधार पर किया जाएगा। ग्रेड के दोनों सेट समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। जिन लोगों को चुना गया है उन्हें अपने दस्तावेज़ों का सत्यापन करते समय एक मेडिकल प्रमाणपत्र लाने की आवश्यकता हो सकती है।

   शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवारों को 10+2 शिक्षा प्रणाली या इसके समकक्ष में कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। आपको किसी प्रसिद्ध स्कूल से किसी विशिष्ट कौशल में पाठ्यक्रम पूरा करना होगा।

Advertisment

    ऐसे करें आवेदन (Application Process)

सबसे पहले गुजरात पुलिस (police recruitment) भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/  पर जाएं।

यहां आवेदन करें” पर क्लिक करें।

अब जानकारी के साथ लॉग इन करने के बाद आवेदन करें।

इसके बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क भरें।

आखिरी में आवेदन फॉर्म भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें