Advertisment

CG Boxing Ring Sharab Party:बॉक्सिंग रिंग में दारू-मुर्गा पार्टी पर हाईकोर्ट सख्त, SECR के GM से शपथ-पत्र में मांगा जवाब

CG SECR Boxing Ring Sharab Party: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने SECR के बॉक्सिंग रिंग में खेल अधिकारियों द्वारा शराब पार्टी पर स्वतः संज्ञान लिया।

author-image
Shashank Kumar
CG SECR Boxing Ring Sharab Party

CG SECR Boxing Ring Sharab Party

CG SECR Boxing Ring Sharab Party : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के बॉक्सिंग रिंग में खेल अधिकारियों और कोचों द्वारा शराब पार्टी मनाने के मामले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। यह मामला तब सामने आया जब मीडिया में पार्टी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए। गुरुवार को चीफ जस्टिस और जस्टिस बी.डी. गुरु की डिवीजन बेंच ने इस घटना को जनहित याचिका के रूप में सुनवाई के लिए स्वीकार किया और SECR के महाप्रबंधक से शपथ पत्र पर जवाब मांगा है।

Advertisment

अधिकारियों ने उड़ाई मर्यादा की धज्जियां

मामले की शुरुआत तब हुई जब एक रिपोर्ट में सामने आया कि SECR जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी, कोच और कुछ खिलाड़ी ने रेलवे के बॉक्सिंग रिंग में बैठकर बर्थडे पार्टी मनाई। इस दौरान वहां शराब और नॉन-वेज पार्टी का आयोजन किया गया। खेल मैदान की पवित्रता को ताक पर रखते हुए उन्होंने बॉक्सिंग मैट को टेबल की तरह इस्तेमाल किया, जिस पर गिलास, बीयर की बोतलें और स्नैक्स रखे गए थे।

पार्टी कई घंटों तक चली, और बताया गया कि रिंग के अंदर ही खेल अधिकारियों ने दारू-मुर्गा का मज़ा लिया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद खेल प्रेमियों और आम नागरिकों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई।

हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती

मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अवकाश के दिन भी सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि खेल सुविधाओं का इस तरह इस्तेमाल न केवल अनुशासनहीनता है बल्कि खिलाड़ियों के सम्मान के खिलाफ भी है। कोर्ट ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश को आदेश दिया है कि वह अगली सुनवाई से पहले विस्तृत जांच रिपोर्ट शपथ पत्र के रूप में पेश करें।

Advertisment

इस रिपोर्ट में जांच के परिणाम, जिम्मेदार अधिकारियों के नाम और उनके खिलाफ की गई या प्रस्तावित कार्रवाई का पूरा विवरण शामिल करना होगा। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि खेल के नाम पर इस तरह की गतिविधियां अस्वीकार्य हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अपेक्षित है।

31 अक्टूबर को फिर होगी सुनवाई

हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 31 अक्टूबर 2025 तय की है। तब तक SECR प्रशासन को अपनी रिपोर्ट दाखिल करनी होगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर रिपोर्ट में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  Raipur Flight Timing: हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर! 2-5 नवंबर तक के लिए बदली फ्लाइट्स की टाइमिंग, ये उड़ानें प्रभावित 

Advertisment

खेल परिसर में अनुशासन और गरिमा पर उठे सवाल

इस घटना के सामने आने के बाद खेल परिसरों की सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल उठने लगे हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि अगर अधिकारी ही खेल मैदानों को निजी पार्टी स्थल बना देंगे, तो खेल भावना और खिलाड़ियों की मेहनत का सम्मान कहां बचेगा? इस घटना ने खेल प्रशासन की कार्यसंस्कृति और जवाबदेही दोनों पर गहरी चोट की है।

ये भी पढ़ें:  Terrorist Arrest: दिल्ली–MP में ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश, दो आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़ाव के सुराग 

bilaspur news SECR Boxing Ring Party Chhattisgarh High Court SECR SECR General Manager Affidavit Railway Sports Discipline Sports Officials Liquor Party SECR Controversy Railway Boxing Ring Controversy CG SECR Boxing Ring Sharab Party
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें