नई दिल्ली। (भाषा) भारत में 91 दिन बाद, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 50 हजार से कम 42,640 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,77,861 हो गई। वहीं, 79 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सात लाख से कम हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,167 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,89,302 हो गई है। देश में 68 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on June 22nd, 2021)
▶96.49% Cured/Discharged/Migrated (2,89,26,038)
▶2.21% Active cases (6,62,521)
▶1.30% Deaths (3,89,302)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/OxMj5bkIVW
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 22, 2021
मंत्रालय की ओर से सुबह सात बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 रोधी टीके की सर्वाधिक 86.16 लाख खुराक लोगों को दी गई। दुनिया में कहीं भी एक दिन में इतनी खुराक नहीं दी गई हैं। देश में अभी तक कुल 28.87 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 6,62,521 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.21 प्रतिशत है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 22nd June, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 2,99,77,861
➡️Recovered: 2,89,26,038 (96.49%)👍
➡️Active cases: 6,62,521 (2.21%)
➡️Deaths: 3,89,302 (1.30%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/Ao0dA4dT9r— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 22, 2021
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.49 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 39,40,72,142 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,64,360 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर कम होकर 2.56 प्रतिशत है, जो पिछले 15 दिन से यह पांच प्रतिशत से कम बनी है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 3.21 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 40वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक कुल 2,89,26,038 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
IndiaFightsCorona:
📍More than 16 lakh (16,64,360) #COVID19 samples tested in the last 24 hours.
☑️Together, we can win the battle against COVID-19.
➡️#StaySafe and follow #COVIDAppropriateBehaviour #Unite2FightCorona @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/G2Q826J45m
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 22, 2021
कोविड-19 से मत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।
📍#𝑪𝑶𝑽𝑰𝑫19 𝑽𝒂𝒄𝒄𝒊𝒏𝒆 𝑫𝒐𝒔𝒆𝒔: 𝑨𝒈𝒆-𝒘𝒊𝒔𝒆 𝑫𝒊𝒔𝒕𝒓𝒊𝒃𝒖𝒕𝒊𝒐𝒏 (As on June 22nd 2021, till 11:00 AM)
✅ Above 60 years: 28.3%
✅ 45-60 years: 37.8%
✅ 18-44 years: 33.9%#We4Vaccine#LargestVaccinationDrive#Unite2FightCorona pic.twitter.com/UfzezotkVL— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 22, 2021