Corona Virus: थमती दिखी कोरोना की दूसरी लहर, नए मामलों के मुकाबले 2,362 मरीज हुए ठीक, राहत देने वाले हैं ये आंकड़े

पणजी। (भाषा) गोवा में कोविड-19 के 1,401 नए मामले आने के साथ सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,47,861 तक पहुंच गए, जबकि दिन में 38 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई और 2,362 लोग ठीक हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 2,421 है और अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 1,29,162 है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,278 है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3,963 नमूनों की जांच के साथ गोवा में अब तक हुई जांच की कुल संख्या 7,91,940 हो गई है।
Goa reports 1401 fresh COVID cases, 2362 recoveries, and 38 deaths in the last 24 hours
Active cases: 16278
Total recoveries: 129162
Today death cases: 2421 pic.twitter.com/a5DZwllKSs— ANI (@ANI) May 24, 2021