/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-04-12-at-16.16.26.jpeg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने अब तक कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब इसकी चपेट में प्रदेश सरकार के 3 वरिष्ठ अफसर भी आ चुके हैं। सामान्य प्रशासन, खाद्य और परिवहन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इनके साथ ही छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल के अध्यक्ष और प्रदेश के सबसे वरिष्ठ IAS अधिकारी चित्तरंजन खेतान को भी कोरोना पॉजिटिव हैं और बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील जैन भी कोरोना संक्रमित हैं। इस बात की जानकारी अफसरों ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
https://twitter.com/KhaitanCk/status/1381271524796100608
तीनों ही अफसर होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। वन, आवास और परिवहन विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज भी होम आइसोलेशन में चल रहा है।
https://twitter.com/KPSingh_IAS/status/1381221419892174852
बता दें कि पहले भी सरकार के कई अफसर और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पिछले महीने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना की वजह से डेढ़ सप्ताह तक अलग-थलग रहे। जनवरी की शुरुआत में मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी कोरोना से संक्रमित हो गये थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us