रांची। Vande Bharat Express झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा परीक्षण परिचालन रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया और इस सेवा को 27 जून से शुरू किए जाने की संभावना है।
27 जून को दिखाई जाएगी हरी झंडी
रांची के वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पटना से रविवार सुबह अपने परीक्षण परिचालन पर निकली आठ कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर लगभग एक बजकर बीस मिनट पर रांची पहुंची। उन्होंने बताया कि अब इस प्रीमियम तेज गति वाली ट्रेन को 27 जून को रांची से पटना के लिए हरी झंडी दिखाये जाने की संभावना है। इसका पहला परीक्षण यात्रा 12 जून को आयोजित किया गया था।