Advertisment

MP Election 2023: बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी संभावित लिस्ट तैयार, शाम तक हो सकती है घोषणा

मप्र में आगामी विधानासभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी पहली 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। अब बीजेपी दूसरी सूची जारी करने वाली है।

author-image
Agnesh Parashar
MP Election 2023: मिशन 23 के लिए बीजेपी ने कसी कमर, मालवा-निमाड़ से समीकरण साधने की रणनीति

भोपाल। मप्र में आगामी विधानासभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी पहली 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। अब बीजेपी दूसरी सूची जारी करने वाली है। इस लिस्ट में बीजेपी हारी हुई 64 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। इस पर बीजेपी ने संभावित सूची भी तैयार कर ली है। बस अब औपचारिक घोषणा होना बाकी है।

Advertisment

सोमवार क नड्डा के हुई थी बैठक

आज सीएम शिवराज दिल्ली जाएंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे दिल्ली के लिए सीएम रवाना होंगे। यहां पर वह  बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

बता दें कि दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक दो दिन पहले सोमवार को हुई थी। बताया जा रहा है कि आज शाम तक बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है।

इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए थे।

Advertisment

बीजेपी का इन सीटों पर फोकस

बीजेपी इस बार हारी हुई 103 सीटों पर खास ध्यान दे रही है। पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 121 सीटों पर हार मिली थी, लेकिन 2020 और 2021 में हुए उपचुनावों में 18 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीत गए थे। अब बीजेपी इन हारी हुई 103 सीटों को जीतने के लिए पहले से उम्मीदवार घोषित कर जीत की रणनीति बनाने में जुटी हुई है।

इन सीटों पर नाम तय घोषणा बाकी

दमोह- सिद्धार्थ मलैया

छिंदवाड़ा- बंटी साहू

शाजापुर- अरुण भीमावत

बिजावर- राकेश शुक्ला

निवास - राम प्यारे कुलस्ते

लखनादौन- विजय कुमार उइके

कटंगी  - बोध सिंह भगत

बड़नगर, - मुकेश पंड्या

डबरा - इमरती देवी

राधोगढ - हीरेन्द्र सिंह बंटी

राजनगर -अरविन्द पटेरिया

बैतूल से - हेमंत खंडेलवाल

सिहावल-रीति पाठक

मुरैना -रघुराज सिंह कंषाना

बीजेपी के इन सीटों पर दो नामों का पैनल

बुरहानपुर- अर्चना चिटनीस ,हर्षवर्धन सिंह

नागदा- दिलीप सिंह शेखावत,गोपाल परमार

जुन्नारदेव- आशीष ठाकुर,नथन शाह कवरेती

अमरवाड़ा- उत्तम ठाकुर और कामनी  शाह

परासिया- ताराचंद बावरिया,ज्योति डहेरिया

जबलपुर पश्चिम-अभिलाष पांडे, प्रभात साहू

जबलपुर उत्तर- धीरज पटेरिया,रोहित  जैन

घोड़ाडोंगरी- मंगल सिंह, गंगाबाई उइके

देवरी-बृजबिहारी पटेरिया,मंगल सिंह लोधी

सतना- शंकर लाल तिवारी,रत्नाकार चतुर्वेदी

रैगांव -प्रतिमा बागरी,रानी बागरी

कोतमा- लवकुश शुक्ला,उमा सोनी का नाम

तेंदूखेड़ा - राव उदय प्रताप सिंह,प्रताप सिंह

गाडरवारा - गौतम पटेल , साधना स्थापक

राजगढ़  - अमर सिंह यादव ,प्रताप सिंह मंडलोई

खिलचीपुर - हजारीलाल दांगी, दिनेश पुरोहित

आगर -  मधु गेहलोत ,गोपाल गहलोत

सैलाना - नारायण मेडा , संगीता चेरल

आलोट -रमेश  मालवीय और जितेंद्र गेहलोत

सेंधवा-विकास आर्य, डॉक्टर रेहलस सेनानी

राजपुर  - अंतर सिंह पटेल,सुभाष पटेल

करैरा -जसवंत जाटव और रमेश खटीक

श्योपुर -महावीर सिंह सिसोदिया,ब्रजराज सिंह

दिमनी-गिर्राज दंडोतिया, शिवमंगल सिंह तोमर

ग्वालियर दक्षिण - नारायण सिंह कुशवाह

पानसेमल -  श्याम  बर्डे, जुलाल भास्वे

भी पढ़ें:

Sunny Deol Video: वेकेशन मनाने अमेरिका निकले सनी देओल, दोस्तों के साथ मस्ती का वीडियो किया शेयर

WCL Apprentice 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए ट्रेड अपरेंटिस के पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

Advertisment

Nipah Virus: निपाह वायरस को रोकने के लिए केरल सरकार ने जारी किया अलर्ट, जानें कितना खतरनाक है निपाह वायरस

MP News: NGT का बड़ा फैसला, अब एमपी में नहीं चलेंगे क्रूज और मोटर बोट, लगाई रोक

Aaj ka Rashifal: मेष, वृष, कन्या, कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन है उत्तम से भी उत्तम, जानें अपना राशिफल

Advertisment

मप्र चुनाव 2023, बीजेपी दूसरी सूची, मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, सीएम शिवराज, MP Election 2023, BJP Second List, MP News, Bhopal News, CM Shivraj,

cm shivraj bhopal news MP news सीएम शिवराज मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 BJP Second List बीजेपी दूसरी सूची
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें