Advertisment

Corona Vaccination: भोपाल में 6 फरवरी से शुरू होगा दूसरे चरण का वैक्सीनेशन, फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका

Corona Vaccination: भोपाल में 6 फरवरी से शुरू होगा दूसरे चरण का वैक्सीनेशन, फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीकाSecond Phase of Corona vaccination Will start from 6th February in Bhopal frontline workers will be vaccinated

author-image
Sonu Singh
Bhutan CoronaVaccination: भूटान ने केवल 16 दिनों में 93 फीसदी व्यस्कों को दी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Image Source: Twitter@डीडी न्यूज़

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Bhopal) के दूसरे चरण का शुरुआत 6 फरवरी से होने वाली है। इस फेज में कोरोना काल में योद्धा की भूमिका निभाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) यानी पुलिसकर्मियों, जिला प्रशासन, नगर निगम और पंचायत विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में में रजिस्टर्ड फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 2 लाख 80 हजार है। इनके लिए छह सप्ताह यानी डेढ़ महीने तक वैक्सीनेशन चलेगा।

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार, फ्रंटलाइन वर्कर्स के जिला अस्पताल, मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों के साथ सिविल अस्पताल, सीएचसी, यूपीएचसी पर वैक्सीनेशन की योजना है, इसमें बदलाव भी हो सकता है।

अब तक 2.98 लाख हेल्थ वर्कर्स को लगा टीका
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ.संतोष शुक्ला के मुताबिक, 3,4 और 5 फरवरी को मॉपअप राउंड के तहत हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। ये हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीन लगवाने लिए यह अंतिम मौका होगा। अगर हेल्थ वर्कर्स इस दौरान टीकाकरण के लिए नहीं आए तो उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। अबतक प्रदेश में करीब 4 लाख 17 हजार हेल्थ वर्कर्स में से 2 लाख 98 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

corona Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News coronavirus bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal corona vaccination Vaccination vaccination in Bhopal vaccination second phase Bhopal Corona vaccination frontline workers frontline workers vaccinated. Covid19 Second Phase vaccination in bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें