इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दावत को तैयार है। शहर में रविवार को होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें शनिवार शाम छह बजे के करीब विमान से इंदौर पहुंचेंगी। शनिवार और मैच के दिन रविवार को बारिश की संभावना भी है।
इसी साल मार्च में ही दोनों टीमों के बीच होलकर स्टेडियम में टेस्ट मैच हुआ था और अब फिर दोनों टीमें आमने–सामने होंगी। शहर के होलकर स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। यह मैच डे–नाइट होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
24 सितंबर को खेले जाने वाले मैच के लिए दोनों टीमें स्पाइस जेट के विशेष विमान से इंदौर आएंगी। यहां से टीमें अपने–अपने होटल जाएंगी। भारतीय टीम रेडिसन होटल जबकि आस्ट्रेलिया टीम मेरियट होटल में ठहरेंगी। शनिवार शाम को टीमों का आधिकारिक अभ्यास सत्र नहीं है। मगर कई खिलाड़ी मैच से पहले अपनी तैयारियों को बेहतर करने के लिए अभ्यास के लिए आ सकते हैं।
शाम को मैदान पर आने की उम्मीद
प्रदेश के स्थानीय खिलाड़ी इन्हें अभ्यास में मदद करेंगे। आमतौर पर मैच से पहले भारतीय टीम प्रबंधन से कोच व अन्य कुछ वरिष्ठ विकेट और आउटफील्ड देखने के लिए स्टेडियम आते हैं। ऐसे में शनिवार शाम को इनके भी मैदान आने की उम्मीद है।
विराट, रोहित, हार्दिक की कमी खलेगी
इंदौर में होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाडि़यों को आराम दिया है। इससे स्थानीय प्रशंसकों को सितारा बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और हरफनमौला हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। हालांकि इनके अलावा भी टीम में कई बड़े नाम मौजूद हैं। मैच के लिए सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
इंदौर में भारत ने आस्ट्रेलिया को दी थी शिकस्त
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होलकर स्टेडियम में होने वाला यह कुल दूसरा वनडे मैच है। संयोग से पिछली बार भी दोनों टीमें 24 सितंबर को भिड़ी थीं और साल था 2017 का। भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। होलकर स्टेडियम में अब तक भारत कोई भी वनडे मैच नहीं हारा है। इसी साल मार्च में खेले गए टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराया था।
यह होलकर स्टेडियम में भारत की पहली हार थी। तीन दिन में खत्म हुआ। यह टेस्ट पिच के कारण भी विवादों में रहा था। अब भारत की कोशिश आस्ट्रेलिया से उस हार का बदला लेने की होगी।
विमान से शनिवार शाम इंदौर आएंगी टीम
दोनों टीमें विशेष विमान से शनिवार शाम इंदौर आएंगी। मैच को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। हमारा प्रयास है कि इंदौर के प्रशंसकों को यादगार अनुभव हो।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: UP से MP तक इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
यहां क्यों दिया जा रहा है फसलों को बिजली का झटका? जानिए इसकी पीछे की वजह, हो सकता है आपको हैरानी!
Shah Rukh Khan Son AbRam: किंग खान ने बेटे अबराम को लेकर किया खुलासा, कही ये बात