Advertisment

Second Hand Car: महिंद्रा स्कॉर्पियो लेने का सपना अब होगा पूरा ! 5 लाख में मिल रही 15 लाख वाली Scorpio

Second Hand Car: महिंद्रा स्कॉर्पियो लेने का सपना अब होगा पूरा ! 5 लाख में मिल रही 15 लाख वाली Scorpio Second Hand Car: The dream of buying Mahindra Scorpio will now be fulfilled! 15 lakh Scorpio available for 5 lakh sm

author-image
Bansal News
Second Hand Car: महिंद्रा स्कॉर्पियो लेने का सपना अब होगा पूरा ! 5 लाख में मिल रही 15 लाख वाली Scorpio

Mahindra Scorpio Second Hand: अगर एसयूवी की बात हो और उसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो का नाम न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो भारत की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी कार में सुमार है। इस गाडी का भारी भरकम साइज और इसका 7 सीटिंग ऑप्शन और दमदार परफॉर्में सबको अपना दीवाना बनाए हुए है। कंपनी अब स्कॉर्पियो को Scorpio Classic के नाम से बेचती है। अगर इस गाडी की कीमत की बात करें तो करीब 15 लाख रुपये ऑन-रोड से शुरू हो जाती है।अब इस गाड़ी की कीमत ज्यादा होने की वजह से हर किसी को इसे खरीदने आसान नहीं रहता है। ऐसे में लोग सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो खरीदने का ऑप्शन तलाशते रहते है तो हमें आपको ऐसे ही कुछ ऑप्शन बताने वाले है।

Advertisment

Mahindra Scorpio Second Hand Car List:

हम कुछ पुरानी Mahindra Scorpio के बारें में बताने जा रहे है उनमें एक कीमत तो लगभग 5 लाख के करीब है। जो जानकारी लेकर हम आए है वो हम ऑनलाइन वेब साइड से निकालकर आए है।

Mahindra Scorpio SLE 7S BSIV

इस लिस्ट में पहली गाड़ी है Mahindra Scorpio SLE 7S BSIV ये आपको सफ़ेद रंग में मिल जाएगी। ये Mahindra Scorpio SLE 7S BSIV अब तक 90 हजार किलोमीटर तक चल चुकी है। जबकि ये आपको 2014 मॉडल में मिल जाएगी। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UP16 है और यह डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है।

Mahindra Scorpio VLX 

इस लिस्ट में हम दूसरी गाड़ी लेकर आए है वह Mahindra Scorpio VLX है। ये गाड़ी भी 2014 मॉडल की है जबकि अभी तक ये 60 हजार किमी. चल चुकी है. डीजल इंजन वाली इस स्कॉर्पियो के लिए 5.15 लाख रुपये रखी है। यह 8 सीटर मॉडल है और एसयूवी का रजिस्ट्रेशन नंबर HR29 मिल रहा है ।

Advertisment

Mahindra Scorpio S10

इस लिस्ट में तीसरे गाड़ी जो हम आपको बताने वाले है वह Mahindra Scorpio S10 है। जिसकी कीमत 7.05 लाख रुपये रखी है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UP14 है।

Second Hand Car second hand cars second hand scorpio used car second hand mahindra scorpio second hand mahindra scorpio in delhi second hand mahindra scorpio in indore second hand mahindra scorpio price second hand scorpio in Delhi second hand scorpio market delhi second hand scorpio price in delhi used mahindra scorpio in Noida
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें