रायपुर। विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अब राज्यपाल के अभिभाषण और द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा गुरुवार को होगी। सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण हुआ। इसके बाद सीएम साय ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया है।
भूपेश बघेल ने जताई आपत्ति
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अंग्रेजी को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि किसी को अंग्रेजी समझ नहीं आ रही है। इसलिए भाषण पढ़ा हुआ मान लिया जाए। इसी बीच किसान आत्महत्या और दो लाख के बोनस के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
किसानों को 2 साल का धान बोनस देने, 18 लाख आवास योजना के पैसे, महतारी वंदन योजना और किसानों से 3100 रुपए में धान खरीदी के लिए सरकार को राशि चाहिए है। इसलिए अनुपूरक बजट लाया जा रहा है।
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आज
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दूसरी दिन की कार्यवाही में हिस्सा लेने विधानसभा पहुंच गए हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हो रही है।
नई सरकार मनाएगी सुशासन दिवस
छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने सुशासन दिवस को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा।
संबंधित खबर: CG News: शीतकालीन सत्र में 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट करेगी पेश, रामविचार नेताम बने प्रोटेम स्पीकर
सभी नगरीय निकायों में एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, आम जनता और नगरीय निकायों में सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया जाएगा।
नगरीय निकायों में होंगे कार्यक्रम
नगरीय निकायों में अटल जी की कविता पाठ किया जाएगा। अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टरों, नगरीय निकायों के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सुशासन दिवस आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्रिमंडल विस्तार पर सस्पेंस बरकरार
साय मंत्रिमंडल विस्तार पर सस्पेंस बरकरार है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंच, के साथ अन्य बैठक व्यवस्था की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। मंत्रिमंडल के विस्तार में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन का ध्यान रखा जाएगा।मंत्रिमंडल में कौन होगा शामिल इसपर कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें:
MP News: देर रात IAS मनीष सिंह को कमिश्नर जनसंपर्क पद से हटाया, IAS विवेक पोरवाल को अतिरिक्त प्रभार
MP Weather Update: सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी, 21 शहरों में पारा 10 डिग्री नीचे
CG Weather Update: अंबिकापुर में 6.6 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम