Advertisment

Second Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी फिर करेंगे ‘भारत जोड़ो यात्रा’, इस महिने से होगी शुरू

author-image
Bansal News
Second Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी फिर करेंगे ‘भारत जोड़ो यात्रा’, इस महिने से होगी शुरू

नई दिल्‍ली। Second Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच हो सकती है। राहुल गांधी गुजरात से मेघालय तक यात्रा करेंगे। इस बार यात्रा सिर्फ पैदल नहीं होगी, कुछ दूरी वाहनों से भी तय की जाएगी।

Advertisment

रूट का ऐलान महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने 8 अगस्त को किया था। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सितंबर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की योजना बना रही है।

कन्याकुमारी से श्रीनगर तक हुई थी यात्रा

राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई थी। 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इसका समापन हुआ था। 145 दिन चली इस यात्रा ने करीब 3570 किमी का सफर तय किया था।

इस यात्रा ने 14 राज्यों की सीमाओं को छुआ। इनमें तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।

Advertisment

श्रीनगर में यात्रा के समापन के मौके पर शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में राहुल ने कहा था- मैंने यह यात्रा अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि देश की जनता के लिए की है। हमारा उद्देश्य उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो इस देश की नींव को नष्ट करना चाहती है।

राहुल ने की थी 2 जनसभाएं

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 सभाओं को संबोधित किया था, 100 से ज्यादा बैठकें और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस की थीं। उन्होंने चलते हुए 275 से ज्यादा चर्चाओं में हिस्सा लिया, जबकि कहीं रुककर 100 के करीब चर्चाएं कीं।

नेता, लेखक, सैन्य दिग्गज हुए थे शामिल

यात्रा के दौरान मशहूर हस्तियों, लेखकों, सैन्य दिग्गजों की भागीदारी भी रही। इनमें पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) दीपक कपूर, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (रिटायर्ड) एल रामदास और पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन, पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम भी शामिल हुए थे।

Advertisment

यात्रा में विपक्ष के नेता भी रहे मौजूद

नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, PDP चीफ महबूबा मुफ्ती, शिवसेना बाल ठाकरे के आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी, संजय राउत और NCP की सुप्रिया सुले जैसे विपक्षी नेता भी मार्च के दौरान कहीं-कहीं राहुल के साथ चले थे।

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी यात्रा में हुए थे शामिल

राहुल की यात्रा में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी जुड़ीं। इनमें स्वरा भास्कर से लेकर उर्मिला मांतोडकर तक शामिल हैं। वहीं, दक्षिण भारत में कमल हासन भी राहुल के साथ दिखाई दिए थे।

पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्म और टीवी हस्तियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी रही।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: मुद्दे गायब, प्रचार से बनेगी सरकार?, 10 दिन में बदलेगा जनता का मूड?

MP Elections 2023: दिग्गजों की जनसभाओं का एनालिसिस, भोपाल में खड़गे, गुना में सिंधिया और खरगोन में गरजे नड्डा  

‘Journey’ Shooting Starts: ग़दर 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा की जर्नी की शूटिंग की हुई शुरुआत, तस्वीरें आईं सामने

‘Journey’ Shooting Starts: ग़दर 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा की जर्नी की शूटिंग की हुई शुरुआत, तस्वीरें आईं सामने

CG Elections 2023 First Phase: पहले चरण में 20 सीटों पर 70.87%  हुई वोटिंग, निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशी के नाम फरमान जारी, कई नक्सली ढेर

Second Bharat Jodo Yatra, Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi, Politics

rahul gandhi Politics Bharat Jodo Yatra Second Bharat Jodo Yatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें