अम्बिकापुर। ओडिशा के व्यवसायी से 46 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने सुजीत जायसवाल को उत्तर प्रदेश के बनारस से गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में अंबिकापुर के बड़े व्यापारियों को पुलिस अब तक फरार बता रही है। जिनकी तलाश की जा रही है।
दूसरे आरोपी के पास से पुलिस ने लेनदेन में इस्तेमाल होने वाले लेजर स्टेटमेंट सहित आरोपी की फर्म मां शक्ति स्टील ट्रेडर्स के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
बता दें कि कोयला और छड़़ के कारोबार में पार्टनरशिप कर ओडिशा के एक बड़े व्यवसायी से अंबिकापुर और यूपी के व्यवसायियों ने 46 करोड़ की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
ओडिशा के व्यापारी ने की थी शिकायत
ओडिशा के राउरकेला निवासी व्यवसायी पंकज अग्रवाल ने 16 मई 2023 में कोतवाली थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गणेश रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर हैं। उनकी फैक्ट्री में अंबिकापुर के हनुमान कोल डिपो एवं मारूति मिनरल्स के फर्म के द्वारा अंबिकापुर के केके अग्रवाल व राहुल गोयल उनके फैक्ट्री में कोयला सप्लाई करते थे, दोनों पिता-पुत्र हैं।
46 करोड़ की धोखाधड़ी
तीन वर्ष पूर्व उन्होंने सिंगरौली मध्यप्रदेश से ऑक्शन में कोयला खरीदकर सप्लाई करने में अच्छा मुनाफा होना बताकर पार्टनरशिप की थी। व्यवसायी पंकज अग्रवाल से पार्टनरशीप करने के बाद राहुल गोयल, केके अग्रवाल, सोनभद्र के राहुल अग्रवाल एवं अन्य व्यवासियों ने ऑक्शन में कोयला लेने के साथ छड़ की ट्रेडिंग का भी काम किया। इस दौरान उन्होंने पंकज अग्रवाल को 46 करोड़ की चपत लगा दी।
इनको बनाया आरोपी
पंकज अग्रवाल की रिपोर्ट पर अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने राहुल गोयल, केके अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सुजीत जायसवाल, पप्पू जायसवाल के खिलाफ धारा 420,409 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में सोनभद्र से राहुल अग्रवाल (32) को पहले गिरफ्तार किया था। वहीं अब पुलिस ने मामले में दूसरे आरोपी सुजीत जायसवाल (46) को बनारस से गिरफ्तार किया है। बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें:
Relationship Advice: भूल से भी न करें शेयर रिलेशनशिप के बीच की ये बातें, हो जाएगी मुसीबत
Grah Gochar 2023: साल के अंत में ये बड़े ग्रह मचाएंगे उत्पाद, मचेगी बड़ी उठापटक
Rat Hole Mining: जुगाड़ की वो तकनीक, जिससे बची सिलक्यारा टनल में 17 दिन से फंसी 41 जिंदगियां
अम्बिकापुर न्यूज, 46 करोड़ की ठगी अम्बिकापुर, सुजीत जायसवाल, छत्तीसगढ़ न्यूज, Ambikapur News, 46 crore fraud Ambikapur, Sujit Jaiswal, Chhattisgarh News,