Advertisment

Chhattisgarh News: रात में फर्जी पुलिस बनते थे SECL के अधिकारी, ट्रक ड्राइवरों से ऐंठते थे पैसे, पुलिस ने सबको पकड़ा

Chhattisgarh News: रात में फर्जी पुलिस बनते थे SECL के अधिकारी, ट्रक ड्राइवरों से ऐंठते थे पैसे, पुलिस ने सबको पकड़ा

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस ने नकली पुलिस बनकर बायपास रोड पर वसूली करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इन आरोपियों को ट्रक डाइवर की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisment

खुद को पुलिस बताकर कर रहे थे वूसली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कटघोरा थाना में 14 सितंबर, शुक्रवार को रात 3 से 4 बजे के बीच सूचना मिली कि क्षेत्र के ढेलवाडीह बायपास मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा खुद को टीआई और पुलिस बताकर भारी वाहनों से वसूली की जा रही है। इसके बाद कटघोरा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को गिरफ्तार (Chhattisgarh News) किया।

ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर हुई कार्रवाई

ट्रक ड्राइवर हार्दिक अंसारी पिता शेखवत अंसारी ( 44) निवासी गढ़वा झारखंड ने कटघोरा थाना में लिखित शिकायत की है। जिसमें बताया गया कि ट्रक क्रमांक CG12 BJ 6068 में रायपुर से चावल लोड कर फरबेसगंज बिहार जा रहा था। रात लगभग 3:15 बजे ढेलवाडीह बायपास जब वो पहुंचा तो उसी वक्त एक बोलेरो वाहन क्रमांक CG12 BG 9852 जो सायरन बजाते हुए गाड़ी के पास आए और ट्रैक को रुकवाया। इसके बाद गाड़ी में 5 लोग उतरे और अपने आपको टीआई और पुलिस बताते हुए डराने धमकाने लगे। गाड़ी का पेपर और बिल्टी मांगने (Chhattisgarh News) लगे।

धमकाते हुए पैसे और मोबाइल छीन लिया था

बकौल ड्राइवर हार्दिक गाड़ी के सभी पेपर दिखाने के बाद वो मुझे जबरदस्ती गाड़ी से खींचकर बाहर निकालने लगे। सभी 5 लोग गाड़ी के कागजात सही नहीं कहते हुए मुझसे पैसे की मांग करने लगे। साथ ही कह रहे थे अगर पैसा नहीं दोगे तो जेल जाना होगा। इसी दौरान इन लोगों ने 2000 नगद और मोबाइल को भी छीन कर अपने पास रख लिए। ड्राइवर ने बताया कि वे सभी एक-दूसरे को साहब कहकर बुला रहे थे। हार्दिक अंसारी ने बताया कि वे लोग सड़क पर जा रहे सभी भारी वाहनों से वसूली कर रहे (Chhattisgarh News) थे।

Advertisment

सभी आरोपियों को जेल भेजा

कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 126 (2), 119 (2), 310 (2) के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दिया गया है। पकड़े गए चार आरोपी SECL के अधिकारी और कर्मचारी हैं वही अन्य एक और आरोपी शामिल होना पाया (Chhattisgarh News) गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • मुकेश केशरवानी पिता प्रदीप केशरवानी (36) निवासी केरा रोड थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
  • अभिषेक मीणा पिता रामप्रसाद मीणा (26) निवासी आदर्श नगर जयपुर, थाना सांगानेर जिला जयपुर राजस्थान
  • विकास मीणा पिता स्वर्गीय सतीश मीणा (28) निवासी सनसिटी सीकर, जयपुर राजस्थान
  • दिलीप कुमार यादव पिता परदेशीराम यादव (25) निवासी सिंघाली बस्ती, थाना बांकीमोंगरा कोरबा
  • हरप्रसाद पटेल पिता स्वर्गीय संतोष पटेल (27) निवासी बलगी थाना बांकीमोंगरा कोरबा

ये भी पढ़ें: CG Monsoon Update: दो दिन में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

Advertisment

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM ने दिखाई हरी झंडी, रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news korba news कोरबा न्यूज़ SECL सीजी न्यूज SECL officers-employees SECL officers became robbers track driver complained SECL officers became fake police एसईसीएल एसईसीएल अधिकारी-कर्मचारी एसईसीएल के अधिकारी लुटेरे बने ट्रैक ड्राइवर ने की शिकायत एसईसीएल के अधिकारी बने नकली पुलिस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें