/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SECL-Bonus-2025.webp)
SECL Bonus 2025:
हाइलाइट्स
हर कर्मी को 1.03 लाख रुपये
कुल ₹356 करोड़ बोनस जारी
दीवाली पर कर्मचारियों को तोहफा
SECL Bonus 2025: दक्षिण पूर्व मध्य कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के कर्मचारियों के लिए इस बार की दिवाली खास होने जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड (PLR) योजना के तहत SECL के 35,705 कर्मचारियों को ₹356 करोड़ का बोनस ट्रांसफर किया गया है। यह राशि शुक्रवार, 26 सितंबर को कर्मचारियों के बैंक खातों में जमा कर दी गई। हर एक कर्मचारी को ₹1.03 लाख का लाभ मिला है, जो अब तक का सबसे बड़ा बोनस माना जा रहा है।
अब तक का सबसे बड़ा बोनस
SECL प्रबंधन के मुताबिक, इस बार का बोनस पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। हर कर्मचारी को इस बार ₹9,250 रुपये अतिरिक्त बोनस मिला है। इससे यह स्पष्ट है कि कंपनी ने इस बार न केवल बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि अपने कर्मचारियों के मेहनत को भी मान्यता दी है। बोनस की यह रकम कर्मचारियों के लिए त्योहारों में आर्थिक संबल बनकर आई है।
कोल इंडिया के सभी कर्मियों को मिला लाभ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SECL-Bonus-2025-1.webp)
यह बोनस योजना (SECL Bonus 2025) केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के मार्गदर्शन में तैयार की गई थी। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और श्रमिक यूनियनों के बीच वित्त वर्ष 2024–25 के लिए हुई सहमति के बाद इसका ऐलान किया गया। इस योजना के तहत कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों को ₹1.03 लाख का बोनस दिया गया है, जिसमें SECL प्रमुख लाभार्थी रहा।
कर्मियों की मेहनत का फल
SECL के सीएमडी हरीश दुहन ने बोनस वितरण पर कहा कि यह कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने कहा, “हमारा हर कदम कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में होता है और यह बोनस उनके योगदान को सम्मान देने की एक पहल है। यह राशि न सिर्फ आर्थिक राहत है, बल्कि भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा भी बनेगी।”
कर्मचारियों में खुशी की लहर
बोनस की इस घोषणा और वितरण के बाद SECL कर्मचारियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। त्योहारों से पहले यह राशि उनके लिए किसी त्योहार से पहले मिला उत्सव है। परिवारों में भी उत्सव का माहौल है और बाजारों में खरीदारी का रुझान तेजी से बढ़ा है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी संबल मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: रायपुर में अर्बन नक्सल नेटवर्क का खुलासा: कोरबा से एक और नक्सली गिरफ्तार, चंगोराभाठा केस से जुड़ रहा है कनेक्शन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें