Advertisment

Sathi App: सेबी ने निवेशकों को जागरूक करने के लिए पेश किया मोबाइल ऐप ‘साथी’

author-image
Bansal news
Sathi App: सेबी ने निवेशकों को जागरूक करने के लिए पेश किया मोबाइल ऐप ‘साथी’

नई दिल्ली। मोबाइल फोन के जरिये शेयर कारोबार के बढ़ते चलन के बीच बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को अपना मोबाइल ऐप...साथी...पेश किया।

Advertisment

 निवेशकों को सशक्त बनाना मकसद

इस पहल का मकसद निवेशकों को प्रतिभूति बाजार की बुनियादी बातों से अवगत कराना है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी ने ऐप पेश करते हुए कहा, ‘‘निवेशकों को प्रतिभूति बाजार की जानकारी के साथ सशक्त बनाने की दिशा में यह मोबाइल ऐप सेबी का एक और कदम है।’’

 फोन के जरीए बढ़ रही निवेश करने वालों की तादात

त्यागी ने कहा कि हाल में बाजार में व्यक्तिगत निवेशकों की संख्या बढ़ी है और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इनमें से बड़ी संख्या में निवेशक कारोबार फोन के जरिये कर रहे हैं। यह ऐप जरूरी जानकारी आसानी से हासिल करने में मददगार होगा।

 ऐप से मिलेगी ये जानकारी

सेबी के ऐप का मकसद निवेशकों को प्रतिभूति बाजार की बुनियादी बातों, केवाईसी प्रक्रिया, कारोबार और निपटान, म्यूचुअल फंड, बाजार के ताजा घटनाक्रम, निवेशक शिकायत निपटान व्यवस्था आदि के बारे में जागरूक करना है। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। त्यागी ने कहा कि आने वाले समय में  ऐप क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।  

Advertisment
SEBI bank saathi app bank sathi bank sathi app e sathi app how to use my sathi app my sathi app my sathi app kaise chalaye my sathi app kaise work karta hai my sathi app kiya hai my sathi app ko deactivate kaise kare my sathi app real or fake my sathi app refer code my sathi app review my sathi app safe or not my sathi app tutorials my sathi app uninstall kaise kare my sathi app use sathi sathi app SEBI app SEBI NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें