Advertisment

सिकोया कैपिटल समर्थित इंडिगो पेंट्स को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) सिकोया कैपिटल के समर्थन वाली इंडिगो पेंट्स को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है।

Advertisment

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही निजी इक्विटी कंपनी सिकोया कैपिटल अपने दो कोषों एससीआई इन्वेस्टमेंट्स-चार और एससीआई इन्वेस्टमेंट्स-पांच के जरिये तथा प्रवर्तक हेमंत जालान 58,40,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे।

इंडिगो पेंट्स ने सेबी के पास नवंबर में आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे। सेबी ने इसपर 31 दिसंबर को ‘निष्कर्ष’ दिया है। किसी कंपनी के लिए आईपीओ, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) और राइट्स इश्यू के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है।

बाजार सूत्रों ने बताया कि आईपीओ के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

Advertisment

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज निर्गम के बुक रनिंग लीड प्रबंधक हैं।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें