/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/अमित-8.webp)
Sealdah Firearms Recover: कोलकाता के सियालदह इलाके में उत्तर प्रदेश के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के पांच लोगों को कोलकाता के सियालदह इलाके में हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार देर रात मुचिपारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सुरेंद्रनाथ महिला कॉलेज के पास से उन्हें गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वे शहर में किसी अपराध को अंजाम देने के लिए आए थे, उन्होंने कहा कि इस अपराध का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड का पर्दाफाश, पत्नी और 4 बेटियों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि उनके पास से दो आग्नेयास्त्र और 15 राउंड जिंदा गोला-बारूद जब्त किया गया है। संयुक्त सीपी (अपराध) रूपेश कुमार ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय, लालबाजार में संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरोह के सदस्य काफी पढ़े-लिखे हैं।
यह भी पढ़ें:Kanpur News: दूल्हे की घोड़ी ने बच्चे के सिर पर मारी लात, चोट लगने से बच्चे की ऑन द स्पॉट डेथ
उन्होंने बताया कि गिरोह का मुखिया एमटेक, एक बीए, एक बीएससी और एक आईटीआई डिप्लोमाधारी है। पांचों लोगों ने दावा किया कि वे दो दिन पहले कोलकाता आए थे और एक लॉज में रह रहे थे। कुमार ने कहा कि हमने यूपी पुलिस को उनके प्रोफाइल के बारे में जानकारी लेने और अगर उनका कोई आपराधिक इतिहास है तो उसके बारे में जानकारी साझा करने के लिए ई-मेल भेजे हैं। पुलिस को उनके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला और वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि उन्हें लॉज में रहने की जगह कैसे मिली।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें