Advertisment

Weather Update: दुर्ग में 6 स्कूली बच्चों का एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू, भारी बारिश का अलर्ट जारी

जिले में बाढ़ आने से डोड़की गांव में 6 बच्चे फंस गए। गांव की आमनेर नदी का पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई।

author-image
Agnesh Parashar
Weather Update: दुर्ग में 6 स्कूली बच्चों का एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू, भारी बारिश का अलर्ट जारी

दुर्ग। जिले में बाढ़ आने से डोड़की गांव में 6 बच्चे फंस गए। गांव की आमनेर नदी का पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। बच्चे स्कूल से घर जा रहे थे तभी वह फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पुहंची और बच्चों को मोटर बोट के जरिए रेस्क्यू किया गया।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। बता दें कि राज्य के राजनांदगांव, कबीरधाम, बलरामपुर बिलासपुर, मुंगेली और बेमेतरा में बारिश का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है।

आमनेर नदी बढ़ा जलस्तर

बता दें कि बोरी थाने के अंतगर्त आने वाले डोड़की गांव और मुड़पार दो गांव है। दोनों ही गांव के मध्य से आमनेर नदी निकलती है। नदी में पानी बढ़ने से दोनों ही गांव का सम्पर्क गांव से टूट जाता है। जो बच्चें बाढ़ में फंसे थे वह डोड़की गांव के रहने वाले थे।

एसडीआरएफ की टीम में 9 लोग शामिल थे। टीम ने मोटर बोट को नदी में उतारा और बच्चों का रेस्क्यू किया। इसके बाद इन बच्चों को घर भी छोड़ा।

Advertisment

बारिश में टूट जाता है दोनों गांव का संपर्क

डोड़की गांव में शासकीय प्राथमिक शाला है। यहां मुड़पार के बच्चे भी पढ़ने जाते हैं। 5-6 दिन से स्कूल नहीं जाने पर उनके माता पिता ने नदी पार कराकर उन्हें स्कूल भेज दिया था। जब स्कूल की छुट्टी हुई तो देखा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इसके बाद गांव के सरपंच ने तहसीलदार को फोन किया। तहसीलदार ने एसडीएम को बताया। इसके बाद एसडीएम ने एसडीआरएफ को फोन कर टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा।

जिले में तेज बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से दुर्ग जिले में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग जताई है। जिले दो दर्जन गांवों  को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मोंगरा, घुमरिया और सूखा नाला से छोड़ा पानी 10 हजार क्यूसेक का  पानी छोड़ा गया है। जिले में पिछले 24 घंटे में 2.45 इंच बारिश हुई है। वहीं जिले की  शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में 4 फीट ऊपर बह रहा पानी है।

ये भी पढ़ें:

Alia Bhatt Daughter: ‘मैं अपनी बेटी को देखती हूं……आलिया ने बेटी राहा को लेकर कही ये दिलचस्प बात

Advertisment

Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह का रायपुर दौरा आज, बीजेपी कार्यालय में होगी बड़ी बैठक

Aaj ka Panchang: आज सुबह इतने बजे से शुरू हो रहा है राहुकाल, कब उतरेंगा जानें

Aaj ka Rashifal: धन-दौलत, सफलता और प्रेम से आज भर जाएगी इन राशि के जातकों की झोली, जानें अपना राशिफल

Advertisment

Army Canteen: आर्मी कैंटीन में क्या सच में बाइक और कार मिलती है, कितना सस्ता मिलता है समान, जानिए

weather update chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज durg news #mausam ki khabar वेदर अपडेट दुर्ग न्यूज मौसम की खबर durg heavy rain alert दुर्ग हैवी रेन अलर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें