Advertisment

Raipur News: नवा रायपुर में डैम में डूबने से तीन छात्रों की मौत, SDRF ने किये शव बरामद

Raipur News: रायपुर में मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में  पिकनिक मनाने गए 3 छात्रों की डैम में डूबने से मौत हो गयी है.

author-image
Manya Jain
Raipur News: नवा रायपुर में डैम में डूबने से तीन छात्रों की मौत, SDRF ने किये शव बरामद

हाइलाइट्स 

  • पिकनिक मनाने गए 3 छात्र डैम में डूबे
  • डैम में डूबने से तीनों छात्र की मौत
  • रेस्क्यू के दौरान आज तीसरा शव बरामद
Advertisment

Raipur News: रायपुर में मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में  पिकनिक मनाने गए 3 छात्रों की डैम में डूबने से मौत हो गयी है. SDRF की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू के दौरान डैम में से तीनों का शव बरामद कर लिया गया है.

बता दें गुरुवार को 2 छात्रों के शव मिले थे. ये तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी में पड़ते थे. जानकारी के मुताबिक छात्र सुधांशु जायसवाल, आदित्य वर्मा, आदित्य झा नाम के युवकों का शव बरामद किया है.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1755839668539601177?s=20

संबंधित खबर:

Ratlam News: रतलाम में लड़की को बचाने के प्रयास में पिता और चाचा की डूबने से मृत्यु

Advertisment

   इंजीनियरिंग कर रहे थे तीनों छात्र  

इस दर्दनाक हादसे में इंजीनियरिंग के 3 छात्रों की मौत हो गई. कलिंगा यूनिवर्सिटी (Raipur News) में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग के तीनों छात्र नया रायपुर के खुटेरी डैम में डूब गए.

इस हादसे का VIDEO सामने आया है, जिसमें एक छात्र पानी में डूबता हुआ दिख रहा है. जलाशय के पास ही खड़े किसी शख्स ने मोबाइल कैमरे में पूरी घटना का वीडियो बनाया है.

मंदिर हसौद थाना इलाके में नीलगिरी के घने जंगल के बीच खुटेरी डैम है. वहां SDRF का रेस्क्यू अभियान अंधेरा होने की वजह से बंद हो चुका था.

Advertisment

मौके पर पुलिस (Raipur News) के कुछ जवान तैनात थे। उन्होंने बताया कि तीन में से एक स्टूडेंट की लाश निकल पाई है. अंधेरे की वजह से रेस्क्यू में परेशानी हो रही है. सुबह तीसरा शव भी निकाल लिया गया है.

raipur news CG news Raipur Breaking "articleBody":"Three students drowned in Khuteri Dam cg update one missing Raipur Headline Raipur Update Three students drown in Khuteri Dam two students dead"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें