नीमच। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावी माहौल के बीच एमपी पुलिस विभाग की एक महिला अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद में कई तरह के चर्चाएं गरम हो गई। दरअसल नीमच जिले की मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम त्यागपत्र दिया है।
इस्तीफे में कही ये बात
जिसमे उल्लेख कि ‘मैं वर्तमान परिस्थितियों में अपनी सेवाएं विभाग को देने में सक्षम नहीं हूं।’ ‘भविष्य में इस पद से जुड़े में किसी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष लाभ को प्राप्त नहीं करूंगी।’ आप को बता दें कि कल ही मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे का तबादला नीमच के अजाक डीएसपी के पद पर हो गया था। जिसके बाद में आज यह पत्र सामने निकलकर आया है।
इस्तीफे वजह निजी मामला बताया
वहीं इस मामले को लेकर हमारे संवाददाता द्वारा फ़ोन पर एसडीओपी से बात की गई तो उनका कहना था कि निजी मामलों को लेकर अपने पद से इस्तीफा दिया है।
फिजियोथैरेपिस्ट से बनी थी पुलिस अधिकारी
बात दें कि मैं यशस्वी शिंदे ने अपनी जर्नी बताते हुए कहा था कि वह खंडवा की रहने वाली हैं, पुलिस अधिकारी बनने से पहले वह जिला अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट के पद पर कार्यरत थी। बात साल 2013 की है, उन्होंने बताया था कि जब हमारे यहां प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी फिजियोथैरेपी के लिए आते थे। उनकी इंडेक्स फिंगर(तर्जनी) में मूवमेंट नहीं था।
आईपीएस ने दी थी नसीहत
सभी ने कहा ठीक नहीं होगा। पुलिस अधिकारी के लिए तो गन के इस्तेमाल में अंगुलियां सबसे अहम होती हैं। सभी ने मना किया था ठीक नहीं सकेगी, लेकिन एक माह की थैरेपी के बाद ऊंगली ठीक हो गई। मेरी मेहनत और काम देखकर आईपीएस ने कहा कि तुम्हारे भीतर प्रशासनिक अधिकारी बनने की काबिलियत है। तुम्हें तैयारी करनी चाहिए।
तीन साल तैयारी की कर बनी थी डीएसपी
इससे मिली प्रेरणा से तीन साल तैयारी की और डीएसपी बन गई। फिजियोथैरेपिस्ट से डीएसपी बनने की यह कहानी युवा डीएसपी(महिला प्रकोष्ठ) यशस्वी शिंदे की है। गृहमंत्री के हाथों 40वीं बैच में ओवरआल प्रदर्शन पर सम्मानित हुई यशस्वी शिंदे ने भोपाल से लौटने के बाद नईदुनिया से प्रेरणा देने वाली अपनी कहानी साझा की।
ये भी पढ़ें:
Asian Games 2023: भारत ने शानदार प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक मेडल के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा
Flash Flood In Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से भीषण बाढ़, सेना के 23 जवान हुए लापता
मप्र न्यूज, नीमच न्यूज, यशस्वी शिंदे, SDOP यशस्वी शिंदे, यशस्वी शिंदे का इस्तीफा, मप्र चुनाव 2023, MP News, Neemuch News, Yashasvi Shinde, SDOP Yashasvi Shinde, Yashasvi Shinde’s resignation, MP Election 2023