Advertisment

बैरसिया में पदस्थ रहे दीपक पांडे की एसडीएम पद पर वापसी, आशुतोष शर्मा का 4 महीने में दूसरी बार ट्रांसफर

SDM Transfer Bhopal: भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को दो एसडीएम का तबादला कर दिया।

author-image
Rohit Sahu
बैरसिया में पदस्थ रहे दीपक पांडे की एसडीएम पद पर वापसी, आशुतोष शर्मा का 4 महीने में दूसरी बार ट्रांसफर

SDM Transfer Bhopal: भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को दो एसडीएम का तबादला कर दिया। आशुतोष शर्मा, जिन्होंने एमपी नगर सर्कल में कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और सिटी सर्कल में मेट्रो के अतिक्रमण को हटाया उनका तबादला अब बैरसिया कर दिया गया है। वहीं दीपक पांडे की वापसी भी सिटी सर्कल में हुई है।

Advertisment
एसडीएम आशुतोष शर्मा 4 महीने में दूसरी बार तबादला

एसडीएम आशुतोष शर्मा (SDM Ashutosh Sharma) को बैरसिया (Berasia SDM) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे सिटी सर्कल के प्रभारी थे। जहां उन्होंने पुल बोगदा और आजाद नगर में मेट्रो निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की कई कार्रवाई की थी। वे पिछले दो महीने से सिटी सर्कल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके पहले वे एमपी नगर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। भोपाल में एसडीएम आशुतोष शर्मा का 4 महीने में दूसरा तबादला हुआ है। वे शहर में तीन डिवीजन - हुजूर, एसपी नगर और सिटी सर्कल की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अब उन्हें बड़े अनुभाग बैरसिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो उनकी नई चुनौती होगी।

दीपक पांडे की एसडीएम पद पर वापसी

कलेक्टोरेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दीपक पांडे को सिटी सर्कल की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वे बैरसिया के एसडीएम थे। उन्हें बैरसिया में हुए धर्म परिवर्तन वाले विवाद के बाद हटाया गया था। इस घटना को डेढ़ महीना ही हुआ है कि दीपक पांडे को एसडीएम पद वापस मिल गया।  लेकिन हंगामे के एक मामले में उन्हें हटाकर वापस कलेक्टोरेट में पदस्थ किया गया था। करीब डेढ़ महीने बाद अब वे नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: MP कांग्रेस कार्यकारिणी: अजय सिंह ने उठाए सवाल, बोले- जिनकी वजह से दुर्दशा हुई, उनके इशारे पर कार्यकारिणी बनना दुर्भाग्य

Advertisment

बैरागढ़ के एसडीएम संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन की जिम्मेदारी में बदलाव आया है। पहले वे बैरागढ़ और बैरसिया दोनों का प्रभार संभाल रहे थे, लेकिन अब आशुतोष शर्मा के बैरसिया में पदस्थ होने से आदित्य जैन सिर्फ बैरागढ़ अनुभाग की जिम्मेदारी देखेंगे।

यह भी पढ़ें: छोटे दुकानदारों के लिए अच्छी खबर: फुटपाथ में अस्थाई दुकान लगाने वालों का नहीं लगेगा मार्केट टैक्स, सीएम ने दिए निर्देश

SDM Transfer Bhopal SDM Transfer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें