Advertisment

SDM Jyoti Maurya News: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी गाज, जांच पूरी होने तक सस्पेंड

author-image
Bansal news
SDM Jyoti Maurya News: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी गाज, जांच पूरी होने तक सस्पेंड

SDM Jyoti Maurya News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya) के मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गाज गिर गई है। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) ने अपनी पत्नी पर बेवफाई करने, फिर तलाक देने का आरोप लगाया था। दोनों के इस विवाद में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) भी आया था। कथित तौर पर ज्योति मौर्य और मनीष दुबे का अफेयर चल रहा था। फिलहाल प्रशासन ने होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया है।

Advertisment

आलोक मौर्य ने की थी शिकायत

आलोक मौर्य के आरोपों के बाद होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ प्रशासन ने डीआईजी होमगार्ड को जांच दी थी। हाल ही में जांच के बाद डीआईजी होमगार्ड की तरफ से मामले की रिपोर्ट सौंपी गई थी। बताया जाता है कि जांच में मनीष दुबे को दोषी पाया गया है। इसके बाद मनीष दुबे को निलंबित करने के साथ विभागीय जांच की सिफारिश की गई थी।

जांच के लिए ज्योति मौर्य ने भेजा था जवाब

वहीं, जांच के दौरान पीसीएस ज्योति मौर्य ने खुद पेश होने के बजाय अपना बयान लिखकर भेजा था। उन्होंने अपने बयान में खुद को निर्दोष करार दिया है। उन्होंने लिखा कि उनका अपने पति से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में है और वह अदालत के समक्ष अपनी बात रखेंगी।

ये था पूरा मामला

प्रयागराज के रहने वाले सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य से रिश्तों में खटास के बाद पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य चर्चा में बनी हैं। आलोक ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर है। पीसीएस ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य प्रयागराज के निवासी हैं और पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शादी के बाद ज्योति मौर्य का पीसीएस में चयन हुआ था। उनके पति ने अपनी शिकायत में कमांडेंट मनीष दुबे पर तमाम गंभीर आरोप लगाए।

Advertisment
ये भी पढ़ें:

TOP 10 Fresh Pairs of Bollywood 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी ये नई बॉलीवुड जोड़ियां, देखिए ये पूरी लिस्ट

Flipkart Offer On POCO M5: पोको के इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट दे रहा 7 हजार रुपये का डिस्काउंट, जानें फीचर्स  

Oh My God 2: आखिर क्यों परेश रावल ओएमजी के सीक्वल से रहे बाहर, कारण जानकर चौंक जाएगें आप

Ratlam News: नगर निगम प्रशासन का संवेदनहीन रवैया, दर्जनों पक्षियों के घोंसले उजाड़े

Alok Maurya Jyoti Maurya Manish dubey SDM Jyoti Maurya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें