MP Transfer: भोपाल के बैरसिया में छात्रा को ब्लैकमेल करने के मामले में हुए बवाल के बाद SDM दीपक पांडे पर गाज गिरी है। SDM दीपक पांडे को हटा दिया गया है। अब बैरसिया के नए SDM आदित्य जैन होंगे। दीपक पांडे का कलेक्ट्रेट कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है।
क्या था पूरा मामला ?
भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने को लेकर लोगों ने जमकर आक्रोश जताया था। 12 सितंबर को हिंदू संगठन और लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था। हिंदू संगठन ने आरोप लगाया था कि ये मामला लव जिहाद का है। आरोपी एक नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर उसकी सहेलियों को भी मैसेज करता था।
सड़क पर उतरे थे हजारों लोग
इस मामले को लेकर करीब 15 हजार लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर, कमिश्नर और स्थानीय विधायक को मौके पर जाना पड़ा था। कलेक्टर ने लोगों को कार के बोनट पर चढ़कर समझाया था और 2 दिन में मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
मामले में पुलिस की भी लापरवाही आई थी सामने
मां भवानी हिंदू संगठन के दीपक चौधरी ने बताया था कि मामले में 4 युवक शामिल हैं, लेकिन पुलिस ने एक को ही गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने पीड़िता के परिजन को थाने में बुलाकर पूछताछ करने से पीड़िता की पहचान भी उजागर हुई।
ये खबर भी पढ़ें: महाआंदोलन के बाद भी अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं, अब 18 सितंबर को DPI में लगाएंगे ताला
आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ा
बैरसिया मामले में पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को थाने में बुलाया और उसके मोबाइल से डाटा डीलीट कराने के बाद उसको छोड़ दिया। इसी को लेकर समाज के लोगों का गुस्सा भड़क गया। MP Transfer
ये खबर भी पढ़ें: बैरसिया ब्लैकमेल केस: नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले 2 युवकों पर NSA की कार्रवाई, सड़क पर उतरे थे हजारों लोग
छात्रा को ब्लैकमेल करता था आरोपी
बैरसिया SDOP आनंद कलादांगी ने बताया था कि 17 साल की पीड़िता को अरमान मंसूरी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीड़िता को फॉलो करता था और भद्दे कमेंट्स करता था। आरोपी नाबालिग पर बातचीत का दबाव बनाता था। लड़की के इनकार करने पर आरोपी उसके मॉर्फ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। लड़की ने तंग आकर माता-पिता को सारी बातें बताई थीं।
मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
बैरसिया मामले में कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। बैरसिया SDM की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है। SDOP मंजू चौहान को सदस्य बनाया गया है। घटना की जांच करके 7 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी।