MP News: मध्यप्रदेश के मंडला में एसडीएम ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। यह भी बताया गया कि अधिकारी ने विधायक की मां से धक्कामुक्की की और उसके भाई की कॉलर पकड़ी। इस घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए और अधिकारी को घेर लिया। अधिकारी ने मौके की नजाकत को देखते हुए तत्काल हाथ जोड़कर माफी भी मांग ली।
यहां बता दें, एसडीएम अकिप खान अभी ट्रेनी आईएएस हैं और मंडला में पदस्थ हैं।
कांग्रेस विधायक पट्टा ने लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक, मामला शनिवार, 8 फरवरी को जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के खम्तरा गांव का है। बिछिया से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने आरोप लगाया है कि एसडीएम अकिप खान उनके घर में अनधिकृत रूप से घुसे और उनके भाई की जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की।
विधायक की मां को दिया धक्का, भाई की पकड़ी कॉलर
कांग्रेस विधायक पट्टा ने कहा कि एसडीएम खान जब ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे थे, तभी विधायक की बुजुर्ग मां बीच-बचाव करने आईं। इस दौरान एसडीएम ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद जब विधायक के भाई राजा पट्टा मौके पर पहुंचे तो एसडीएम खान ने उनकी भी कॉलर पकड़ ली और अभद्रता की।
क्या है पूरा मामला..
शनिवार को घुघरी थाना क्षेत्र के खम्तरा गांव में कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के भाई राजा पट्टा का ड्राइवर अजीत धुर्वे खेत में उनकी जेसीबी चला रहा था। इस दौरान वहां से सायरन वाली कार लेकर ट्रेनी आईएएस अकिप खान गुजरे। उन्हें देखकर ड्राइवर मौके से भागने लगा। जिसके बाद अधिकारी ने कार से उतरकर उसका पीछा किया।
ड्राइवर अजीत धुर्वे भागकर अपने मालिक के घर में घुसा तो पीछे से खान भी घर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया। एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने ड्राइवर के साथ मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने आई विधायक की मां तीतो बाई को भी उन्होंने धक्का दे दिया और विधायक के भाई राजा पट्टा की कॉलर पकड़ ली।
एसडीएम ने मांगी सार्वजनिक रूप से माफी
मारपीट की इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। फिर क्या था ग्रामीणों ने एसडीएम और उनके स्टाफ को घेर लिया। हालात को देखते हुए पुलिस को बुलानी पड़ी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घुघरी थाने की टीआई पूजा बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उनके हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। इस दौरान मामला बढ़ता देख एसडीएम खान ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्रवाई को लेकर गलतफहमी हो गई थी।
ड्राइवर ने एसडीएम के खिलाफ की शिकायत
इधर, पीड़ित जेसीबी ड्राइवर अजीत धुर्वे ने घुघरी थाने में एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव पहुंचे महाकुंभ, लगाई संगम में डुबकी: मप्र में खुशहाली की कामना की, साथ में दिखे राजस्थान के मुख्यमंत्री
अपर कलेक्टर क्या बोले ?
अपर कलेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि एसडीएम दौरे पर जा रहे थे तो एक जेसीबी को अवैध उत्खनन करते देखा। उन्होंने रोका तो जेसीबी गाड़ी रुकी नहीं। ड्राइवर गाड़ी को तेजी से भगाकर एक घर के सामने खड़ा कर घर के अंदर चला गया। इसके बाद कुछ वाद-विवाद हुआ और गांव वालों ने इनकी (एसडीएम) गाड़ी घेर ली। बाद में सुलह के बाद गांव वालों ने गाड़ी छोड़ दी और वे सकुशल जिला मुख्यालय (मंडला) आ गए।
भोपाल में दूसरे के स्थान पर एग्जाम देता युवक पकड़ाया: SSC जीडी की परीक्षा देने पहुंचा, बोला- रुपयों की जरूरत
Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राधारमण कॉलेज में दूसरे के स्थान पर SSC जीडी की परीक्षा दे रहा एक युवक पकड़ा गया है। वह प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। परीक्षा देने के एवज में उसे 50 हजार रुपए मिले थे। एसआई ओपी रघुवंशी ने बताया कि एसएसपी जीडी (SSC-GD) का एग्जाम शुक्रवार, 6 फरवरी को था। भोपाल के रातीबड़ में स्थित राधारमण कॉलेज में मुरैना के रहने वाले मनोज कुमार (21) का सेंटर आया था। मनोज ने अपने स्थान पर मंडला निवासी साल्वर सुनील ठाकुर को परीक्षा देने भेजा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…