ग्वालियर। शहर में Gwalior SDM एसडीएम अनिल बनवारिया SDM Anil Banwaria को मास्क नहीं लगाने पर हाथ ठेले वाले पर इतना गुस्सा आ गया कि उन्होनें ठेले वाले के मुंह पर पानी फेंक दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है एसडीएम अनिल बनवारिया मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई करने निकले थे और इस बीच ठेले वाला बिना मास्क के सड़क पर सामान बेच रहा था ,जिसे देख एसडीएम को गुस्सा आ गया। इतना ही नहीें SDM अनिल बनवारिया का एक और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। SDM टेंपो सवार एक यात्री को बाल पकड़कर खींचते हुए नजर आए। मास्क नहीं पहनने पर SDM ने बाल खींचे। मास्क ना लगाने को लेकर चेकिंग के लिए SDM निकले थे।
बंसल न्यूज की खबर का असर
ठेले वाले युवक पर पानी फेंकना SDM को भारी पड़ा। कलेक्टर ने SDM अनिल बनवारिया को पद से हटाया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह gwalior collector kaushlendra vikram ने ये कार्रवाई की।अब उनका SDM कार्यालय जिला मुख्यालय में अटैच किया गया है। कलेक्टर ने SDM के कृत्य को शासन की छवि धूमिल करने वाला बताया, नोटिस जारी कर जवाब मांगा।