/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Lok-Sabha-Election-Ex-CM-bhupesh.webp)
हाइलाइट्स
टेडेसरा पोलिंग बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे भूपेश
कार्यकर्ता अंदर गए तो बीजेपी ने किया विरोध, आपस में मारपीट
कवर्धा में भगवा गमछा ले जाने से मना करने पर हुआ विवाद
CG Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट राजनांदगांव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ धक्का-मुक्की की गई है।
वहीं ग्राम टेडेसरा के हाई स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंचे भूपेश बघेल के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान यहां पोलिंग बूथ में अंदर जाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ।
इस बीच जमकर मारपीट भी हुई।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1783796556929376499
राजनांदगांव लोकसभा (CG Lok Sabha Election) क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गरमा-गरम माहौल रहा।
टेडेसरा सीट पर तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सामने ही बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई। बता दें कि यहां कार्यकर्ताओं के अंदर जाने से रोकने पर विवाद हुआ था। यह विवाद मरपीट में तब्दील हो गया।
परिसर में मौजूद थे भूपेश
टेडेसरा पोलिंग बूथ पर जब बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो रहा था, तब कांग्रेस प्रत्याशी (CG Lok Sabha Election) और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी वहीं पर मौजूद थे।
वहीं बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया। मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। भूपेश ने कहा कि मुझे अंदर जाने से रोका जा रहा है।
भाजपाई गुंडागर्दी कर रहे
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Tedesara-Polling-Booth-Ex-CM-Bhupesh-1-859x540.webp)
राजनांदगांव (CG Lok Sabha Election) से कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ टेड़ेसरा बूथ पर धक्का-मुक्की की गई है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी के लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की है। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपाई गुंडागर्दी कर रहे हैं। टेडेसरा मतदान केंद्र में मुझे अंदर जाने से रोका गया।
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई पोलिंग सेंटर्स में पुलिस वाले वोटर्स को धमका रहे हैं।
मारपीट से पहले का पूरा मामला
राजनांदगांव लोकसभा (CG Lok Sabha Election) क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने मतदान केंद्रों का दौरा किया। भूपेश बघेल राजनांदगांव के ग्राम टेडेसरा के हाई स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे।
जहां भूपेश बघेल के साथ मतदान केंद्र में बीस से पच्चीस कांग्रेस कार्यकर्ता भी अंदर जाने लगे। जिसका विरोध बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रत्याशी और सुरक्षाकर्मी ही अंदर जा सकते हैं।
तभी कांग्रेस के कार्यकर्ता भूपेश बघेल (CG Lok Sabha Election) के सामने ही बीजेपी कार्यकर्ताओ से हाथापाई करने लगे। कार्यकर्ताओ ने महिला बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ भी मारपीट की है।
इसमें कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं में पदमिनी साहू को हल्की चोट आई है। वहीं कांग्रेस की गायत्री साहू कार्यकर्ता ने माना की मारपीट हुई तो है, लेकिन गलती बीजेपी कार्यकर्ताओं की है।
इस हाथापाई के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बीजेपी और एएसपी के बीच विवाद
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1783793867323527365
कवर्धा में एक पोलिंग बूथ पर गमछा ले जाने को लेकर विवाद हो गया। जहां बीजेपी कार्यकर्ता और ASP के बीच जमकर बहस हो गई। इस दौरान पोलिंग बूथ (CG Lok Sabha Election) पर बीजेपी कार्यकर्ता सौरभ सिंह पर हंगामा करने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि वह भगवा गमछा पहनकर बूथ में जा रहा था, जिसे गमछा लेकर बूथ में जाने से मना किया गया था, इसको लेकर जमकर विवाद हो गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें