Advertisment

SC का बड़ा फैसला, तीनों कृषि कानूनों के अमल पर लगाई रोक, 4 सदस्यों की कमेटी भी बनाई

SC का बड़ा फैसला, तीनों कृषि कानूनों के अमल पर लगाई रोक, 4 सदस्यों की कमेटी भी बनाई

author-image
News Bansal
SC का बड़ा फैसला, तीनों कृषि कानूनों के अमल पर लगाई रोक, 4 सदस्यों की कमेटी भी बनाई

नई दिल्ली: SC के अंतरिम फैसले से केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कानूनों को अमल में लाने के पर रोक लगा दी है। रोक लगाने के साथ ही कोर्ट ने 4 सदस्यों की कमेटी बनाई है। बता दें कि इससे पहले भी बहस के दौरान पिटीशनर वकील एमएल शर्मा ने कहा- सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई जाने वाली कमेटी के सामने पेश होने से किसानों ने इनकार कर दिया है।

Advertisment

किसानों का कहना है कि कई लोग चर्चा के लिए आ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री सामने नहीं आ रहे। इस पर चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने कहा- हम उन्हें नहीं बोल सकते, इस मामले में वे पार्टी नहीं हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1348903743006261248

सुनवाई के दौरान सीजेआई ( CJI ) ने कहा कि हम अपने अंतरिम आदेश में कहेंगे कि किसानों की जमीन का कॉन्ट्रेक्ट न हो, क्योंकि किसानों को सबसे बड़ा डर इसी का है कि उनकी जमीन छिन जाएगी। उन्होंने कहा कि हम कानूनों की वैधता के बारे में चिंतित हैं और विरोध से प्रभावित नागरिकों की जीवन और संपत्ति की रक्षा के बारे में भी। हम अपने पास मौजूद शक्तियों के अनुसार समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास अधिकार है कि हम कानून को निलंबित करें और एक समिति बनाएं।

सुप्रीम कोर्ट की समिति मे शामिल हैं ये चार सदस्य

- जीतेंद्र सिंह मान, बीकेयू के अध्यक्ष

- डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अंतरराष्ट्रीय नीति प्रमुख

- अशोक गुलाटी, कृषि अर्थशास्त्री

- अनिल धनवत, शिवकेरी संगठन, महाराष्ट्र

Farmers Protest Delhi #FARMLAW ban on implementation of all three agricultural laws committee of 4 members also formed FARMERS ACT FARMERS LAW implementation of all three agricultural laws KRISHI KANOON SC's big decision
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें