SCRAP DEALER Fakirchand: भारत में हर वर्ग के लोग निवास करते हैं। वो भो धन-दौलत के मामले में दुनिया के दिग्गजों को टक्कर दे रहे है। तो वहीं दूसरी ओर वह लोग भी भारत में रहते जो रोज कमाते है और रोज खाते हैं। कोई पैसे से बहुत अमीर होतो है तो दिल से गरीब रहता है। तो कोई दिल बहुत अमीर रहता है बजाय पैसों के आज हम एक ऐसे ही शख्स आपको रुबरु कराने जा रहे है।
जो करता तो कबाड़ का काम है लेकिन उसकी सोच उसके काम से कहीं ज्यादा ऊंची है। जीं हां आपने अक्सर ही दिल्ली के चाइनीचौक में स्थित कबाड़ की दुकानों को देखा होगा इन्हें देखकर आप यहीं अंदाजा लगाते होंगे कि भला ये लोग दिन का कितना ही कमा लेते है इनका तो भरण-भोषण भी ठीक नहीं हो पाता होगा।
अगर आप यहीं सोचते है तो आप गलत है क्योंकि दिल्ली एक कबाड़ी वाले की इनकम जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे क्योंकि इतनी सैलरी तो पेशेवर व्यक्ति ही कमा सकता है। लेकिन भारत में एक कबाड़ी ऐसा भी है जिसने दान देने के मामले में देश के दिग्गज व्यापारियों को पीछे छोड़ दिया है। अंबानी और अडानी तो छोड़िए महादानी टाटा भी इसके दान देने के मामले में पीछे है। आइए जानते है इस कबाड़ी की पूरी कहानी।
हरियाणा का है दानी कबाड़ी
जिस कबाड़ी की हम बात कर है उनका नाम है फकीरचंद। जो कि हरियाणा के कैथल के रहने वाले है। इनकी उम्र करीब 54 साल है। फकीर चंद कहते है कि उनके परिवार में वह पांच भाई बहनों के साथ रहा करते थे। लेकिन अब वह अकेले ही बचे है। जब फरीरचंद से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उनका जबाव था हम में से किसी भाई-बहन की शादी नहीं हुई। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि वह करीब 25 सालों से कबाड़ का व्यापार कर रहे है।
फकीरचंद कमाई का 90 फीसदी कर देते है दान
फकीरचंद अपनी कमाई का 90 फीसदी रकम दान कर देते है। फकीरचंद ने अब तक 35 लाख से भी ज्यादा का दान कर चुके है। फकीरचंद दान देने के अलावा गरीब कन्याओं की शादियां भी कराते है। वहीं आपको बता दें कि देश के सबसे अमीर कहे जाने व्यापारी लोग भी अपनी कमाई का 90 फीसदी पैसा दान नहीं करते हैं।
बता दें कि भारत के बड़े व्यापारी रतन टाटा अपनी कमाई का 60 फीसदी हिस्सा दान कर देते हैं। अंबानी और अडानी भी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हर साल दान करते हैं। लेकिन फकीरचंद इन सभी से दान के मामले में अपना मुकाम काफी ऊंचा रखते हैं।
ये भी पढे़ं:
ICAI CA Foundation Result Release: आईसीएआई सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहां करें चेक
Sarfaraz Khan Marriage: कश्मीर की रोमाना जहूर से शादी के बंधन में बंधे सरफराज खान, देखें तस्वीर
Shukra Asta 2023: 17 अगस्त तक इनकी मौज, ये खरीदेंगे लग्जरी कार, लव पार्टनर वालों को खास होगा समय