Advertisment

कार से टच हुई स्कूटी तो आरोपी के घर में घुसी भीड़, दोनों पक्षों ने घेर लिया थाना, चाकूबाजी हुई

कार से टच हुई स्कूटी तो आरोपी के घर में घुसी भीड़, दोनों पक्षों ने घेर लिया थाना, चाकूबाजी हुई Scooty touched the car, then the crowd entered the house of the accused, both sides surrounded the police station, there was knife

author-image
govind Dubey
कार से टच हुई स्कूटी तो आरोपी के घर में घुसी भीड़, दोनों पक्षों ने घेर लिया थाना, चाकूबाजी हुई

भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक स्कूटी से कार के टच हो जाने के कारण एक बड़ा विवाद हो गया। हालात इस तरह के हो गए कि दो समुदायों के लोगों ने थाने को घेर लिया और एक—दूसरे के विरोध में नारे तक लगाने लगे। यह पूरा विवाद लड़की और दो लड़कों के बीच झगड़े से शुरू हुआ।

Advertisment

स्थानीय लड़की ने उसकी स्कूटी कार से टकराने के बाद दो युवको द्वारा उसके साथ मारपीट किए जाने का आरोप​ लगाया। वहीं पुलिस ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया और जैसे ही वे उसे थाने लेकर पहुंचे, तो भीड़ ने थाना घेर लिया और आरोपियों को उनके हवाले करने बात कहने लगे। वहीं कुछ ही देर में दूसरे पक्ष के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। वहीं दो युवकों के चाकूबाजी से घायल होने की बात भी सामने आ रही है। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने हालात पर काबू पाया।

वहीं भीड़ में शामिल कुछ लोग आरोपी लड़कों में से एक के घर पर पत्थरबाजी करने लगे और उसके घर के अंदर भी घुस गए। वहीं पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। वहीं जिस लड़के घर के अंदर भीड़ घुसी थी उसकी मां की शिकायत पर भीड़ के खिलाफ बलवा का केस दर्ज किया गया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें