Scooty In Canal Khandwa: नर्मदा नदी की सबसे बड़ी नहर एक्वाडक्ट में एक स्कूटी सवार मां और बेटी गिर गए। यह हादसा खंडवा के मोरटक्का में ओंकारेश्वर रोड पर हुआ। जब नहर से ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाजें आईं, तो एक युवक ने नहर में कूदकर मां को बचाया और बेटी की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। करीब दो घंटे की सर्चिंग के बाद गोताखोरों को स्कूटी मिल पाई।
अनियंत्रित होकर नहर में गिरी स्कूटी
दरअसल ओंकारेश्वर से निकलने वाली नर्मदा नदी की मुख्य नहर में मां और बेटी अपनी स्कूटी के साथ गिर गईं। इसके बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने नहर में डूबी हुई मां को बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटी अभी तक लापता है। तैराकों द्वारा नहर में उसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, जब वे नहर से गुजर रहे थे, तो स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में गिर गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे नहर के पास ईंटें बना रहे थे, तभी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि कोई नहर में डूब गया है, जिसके बाद वे मदद के लिए नहर में कूद पड़े।
ओंकारेश्वर की निवासी हैं मां-बेटी
मोरटक्का चौकी प्रभारी रमेश गवले के अनुसार, यह घटना दोपहर सवा एक बजे के आसपास हुई। ओंकारेश्वर निवासी प्रमिलाबाई गोस्वामी अपनी 18 वर्षीय बेटी भूमिका के साथ स्कूटी पर बड़वाह से ओंकारेश्वर की तरफ जा रही थीं। प्रमिलाबाई को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि भूमिका की तलाश जारी है।