Advertisment

नर्मदा की नहर में गिरी स्कूटी: आस-पास के लोगों ने मां को बचाया, बेटी की तलाश जारी

Scooty In Canal Khandwa: मां-बेटी की जान पर बन आई, स्कूटी नहर में गिरी, मां को बचाया गया, बेटी की तलाश जारी

author-image
Rohit Sahu
नर्मदा की नहर में गिरी स्कूटी: आस-पास के लोगों ने मां को बचाया, बेटी की तलाश जारी

Scooty In Canal Khandwa: नर्मदा नदी की सबसे बड़ी नहर एक्वाडक्ट में एक स्कूटी सवार मां और बेटी गिर गए। यह हादसा खंडवा के मोरटक्का में ओंकारेश्वर रोड पर हुआ। जब नहर से 'बचाओ-बचाओ' की आवाजें आईं, तो एक युवक ने नहर में कूदकर मां को बचाया और बेटी की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। करीब दो घंटे की सर्चिंग के बाद गोताखोरों को स्कूटी मिल पाई।

Advertisment

अनियंत्रित होकर नहर में गिरी स्कूटी

दरअसल ओंकारेश्वर से निकलने वाली नर्मदा नदी की मुख्य नहर में मां और बेटी अपनी स्कूटी के साथ गिर गईं। इसके बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने नहर में डूबी हुई मां को बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटी अभी तक लापता है। तैराकों द्वारा नहर में उसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, जब वे नहर से गुजर रहे थे, तो स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में गिर गई।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे नहर के पास ईंटें बना रहे थे, तभी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि कोई नहर में डूब गया है, जिसके बाद वे मदद के लिए नहर में कूद पड़े।

ओंकारेश्वर की निवासी हैं मां-बेटी 

मोरटक्का चौकी प्रभारी रमेश गवले के अनुसार, यह घटना दोपहर सवा एक बजे के आसपास हुई। ओंकारेश्वर निवासी प्रमिलाबाई गोस्वामी अपनी 18 वर्षीय बेटी भूमिका के साथ स्कूटी पर बड़वाह से ओंकारेश्वर की तरफ जा रही थीं। प्रमिलाबाई को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि भूमिका की तलाश जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंदौर में दिलजीत दोसांझ ने पोहे का उठाया लुत्फ: कंसर्ट के विरोध में पूर्व मंत्री और विधायक; धरने पर बैठे बजरंग दल-विहिप

MP news scooty mother Omkareshwar fell Daughter #khandwa Narmada River Canal main canal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें