भोपाल। प्रदेश में लगातार बैठकों का दौर जारी है। भाजपा के अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बुधवार शाम को राजधानी भोपाल पहुंचेगे। सिंधिया का 12 दिनों में राजधानी का यह दूसरा दौरा है। सिंधिया बुधवार की शाम करीब 6 बजे तक भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा भी तेज हो गई है। गुरुवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर भी चर्चा गर्म है। इस बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। सिंधिया भोपाल प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी की बेटी की शादी में शामिल होंगे। इसके बाद वे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पर रात का भोजन करेंगे। बता दें कि इससे पहले 10 जून को भी सिंधिया ने भोपाल का दौरा किया था।
वीडी शर्मा से करेंगे मुलाकात
इस दौरे पर रहते हुए सिंधिया ने प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर लंच और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के साथ रात का खाना खाया था। इस प्रवास के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी। बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी के थमते ही राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो गईं हैं। भाजपा के अधिकारियों की लगातार बैठकें हो रही हैं। बता दें कि सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की भी चर्चाएं तेज हो गईं हैं। बता दें कि भाजपा नेता भी लगातार बैठकें कर रहे हैं। वहीं प्रदेश में चुनावों की सुगवुगाहट भी सुनाई देने लगी है। प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। साथ ही नगरीय निकाय चुनावों की चर्चा भी तेज हो गई है। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। वहीं भाजपा भी अपनी तैयारियों में जुट गई है।