ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया 26 साल के हो गए हैं। बुधवार रात ग्वालियर के जय विलास पैलेस में उनका जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब आर्यमान सिंधिया पहली बार लोगों के बीच खुलकर आए हैं। आर्यमन ने राजसी अंदाज में एक बड़े से केक को तलवार से काटा। आर्यमान के जन्मदिन पर भारी सिंधिया समर्थक मौजूद रहे। महाआर्यमन ने पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल को केक खिलाया। पूर्व विधायक ने भी उनको केक खिलाकर बधाई दी। फिर केक की एक बाइट बालखांडे को खिलाई। बता दें कि आर्यमान के राजनीति में आने की चर्चा काफी समय से चल रही है। इसको लेकर अभी तक आर्यमान ने भी कोई खास बात नहीं कही थी। अब जन्मदिन के मौके पर आर्यमान ने राजनीति में एंट्री को लेकर कहा कि मैं काफी समय से बाहर था, अब अपनों के बीच आया हूं। राजनीति में आने पर बोले कि मैं लोगों को समझूंगा, उनकी बात सुनूंगा फिर आगे सोचूंगा। सभी का धन्यवाद दिया और आगे बढ़ गए। बता दें कि आर्यमान की राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गईं हैं। महाआर्यमन के जन्मदिन पर जयविलास पैलेस में काफी भीड़ थी। यह भीड़ सिंधिया समर्थक भाजपाइयों और उनके बेटों की थी, लेकिन भाजपा के बाकी खेमे जैसे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभात झा के समर्थक नजर ही नहीं आए। आर्यमान के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा।
बिलासपुर में टीचर का क्लास में सोते हुए वीडियो वायरल: स्कूल की प्रधान पाठक को आए धमकी भरे कॉल, जानें क्या है पूरा मामला
Bilaspur teacher sleeping class Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां के सीपत स्थित शासकीय प्राथमिक...