Advertisment

MP News: गुना की आमसभा में सिंधिया बोले- किधर है कलेक्टर, एसपी...दोनों खड़े रहो मंच पर

MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना दौरे पर हैं। यहां पर सिंधया ने आरोन बस हादसे में अपनी जान गवां लोगों के परिजनों से मिले।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: गुना की आमसभा में सिंधिया बोले- किधर है कलेक्टर, एसपी...दोनों खड़े रहो मंच पर

गुना। MP News: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना दौरे पर हैं। यहां पर सिंधया ने आरोन बस हादसे में अपनी जान गवां लोगों के परिजनों से मिले। इसके बाद वह जिले में आयोजित एक आमसभा को संबोधित करने लक्ष्मीगंज पहुंचे थे।

Advertisment

यहां पर सिंधिया ने कलेक्टर और एसपी की क्लास लगा दी। उन्होंने भरे मंच से कहा- किधर है कलेक्टर...किधर है एसपी...दोनों खड़े रहो मंच पर...पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के बेटे अमनबीर सिंह गुना कलेक्टर हैं।

सख्त तेवरों में अफसरों को समझाया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर एसपी समेत प्रशासनिक अमले को सख्त तेवरों में समझाया उन्होंने कहा कि भारत विकसित यात्रा में प्रशासनिक अमला गाड़ी के साथ ही चलेगा. ये प्रचार की गाड़ी नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले।

सिंधिया ने कांग्रेस शासन की याद दिलाते हुए कहा कि पिछले 65 वर्षों में जनता प्रशासन के इर्द-गिर्द घूमती थी ,लेकिन जबसे प्रधानमंत्री मोदी ने नेतृत्व किया है तबसे जनता को प्रशासन के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि प्रशासन घर-घर जाकर दस्तक देता है।

Advertisment

प्रशासनिक सुस्ती से नाराथ थे सिंधिया

बता दें कि गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कार्यक्रम में शामिल होने आए तो उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की सुस्ती देख मंच से अधिकारियों को हिदायत देना शुरु कर दी। पीएम मोदी की विकसित भारत यात्रा में कई जगहों पर अधिकारिओं की गैर मौजूदगी रही इससे सिंधियां नाराज थे।

बस हादसे के परिजनों से मिले सिंधिया

बता दें कि पहले जो कार्यक्रम जारी हुआ था, उसमे उन्हें पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करने था। लेकिन दो दिन बाद यह कार्यक्रम निरस्त हो गया। इसके बाद नया कार्यक्रम जारी किया गया। इसके अनुसार सिंधिया पहले आरोन में मृतकों के परिवार वालों से मिले। इसके बाद गुना पहुंचे। रास्ते में कई जगह उनका स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें:

Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम के ननिहाल में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजित भव्य कार्यक्रम

Advertisment

Sukma Naxalites News: सुकमा में CRPF के जवानों ने नक्सली कैंप किया तबाह

MP BJP News: राममय हुआ BJP ऑफिस, 108 दिव्यांग ‘ब्रेल लिपि’ में कर रहे अखंड रामायण का पाठ

IND vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेगा ये ऑल-राउंडर

Advertisment

Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा अरुणाचल प्रदेश से आज असम लौटेगी, बोले राहुल, भाजपा देश को जाति-धर्म के नाम पर बांटना चाहती है

MP news Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया मप्र न्यूज Guna News union civil aviation minister गुना न्यूज Vikas Bharat Yatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें