MP Elections 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के उस तंज को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से “भाग गए।”
सिंधिया ने दिया बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस तंज को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंधिया मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ‘‘भाग गए’’। 3 साल पहले कांग्रेस छोड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सिंधिया ने पूछा, “क्या आप दिग्विजय सिंह को गंभीरता से लेते हैं?”
यहां पत्रकारों ने उनसे सिंह की टिप्पणी के बारे में पूछा कि कांग्रेस ने शिवपुरी से केपी सिंह को टिकट दिया, जबकि उसने इस क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट देने का वादा किया था, क्योंकि ऐसी उम्मीद थी कि भाजपा के उम्मीदवार के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी से चुनाव लड़ेंगे।
सिंधिया डरकर भाग गए: दिग्विजय
दिग्विजय ने सोमवार को कहा कि आखिरकार सिंधिया “डरकर भाग गए।” सत्तारूढ़ भाजपा ने अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव में तीन केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा है।
भाजपा की यशोधरा राजे सिंधिया ने 2018 में शिवपुरी से जीत हासिल की थी लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इस बीच, शिवपुरी और अशोक नगर के कुछ कांग्रेस नेता यहां सिंधिया की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ें:
MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12.8 डिग्री तक पहुंचा पारा
MP Congress Third List: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, आमला से मनोज मालवे को दिया टिकट
Ravan Dahan: रावण भी हुआ हाईटेक, अट्टहास करते, धुआं उगलते इस रावण का भगवान राम करेंगे वध
mp elections, elections 2023, jyotiraditya scindia, digvijaya singh