Advertisment

आज का मुद्दा: चुनाव से पहले सिंधिया के सियासी तीर ! कांग्रेस पर घाव गंभीर ?

ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के विदेशी पंछियों वाले बयान ने सियासत में नई हलचल पैदा कर दी। इशारों-इशारों में उनका...

author-image
Bansal News
आज का मुद्दा: चुनाव से पहले सिंधिया के सियासी तीर ! कांग्रेस पर घाव गंभीर ?

Aaj Ka Mudda: ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के विदेशी पंछियों वाले बयान ने सियासत में नई हलचल पैदा कर दी। इशारों-इशारों में उनका अटैकिंग मोड में आना जहां चुनावी दंगल को नई हवा दे रहा है। इसपर कांग्रेस उन्हें आइना दिखाने में भी पीछे नहीं हटी। आज हम इसी पर चर्चा करेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें... IPL 2023: JioCinema ने रचा डाला इतिहास, एक साथ 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा फाइनल

कुछ इस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया, इशारों-इशारों में तल्ख नजर आ रहे हैं। विदेशी पंछियों के उनके इशारे सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी ये टिप्पणी गांधी-नेहरू परिवार पर हमला है तो दूसरी तरफ उनका ये कहना कि चुनावी सीजन में विदेशी पंछी ध्यान भटकाने की कोशिश करेंग, लेकिन ध्यान हमेशा लक्ष्य पर होना चाहिए।

इससे पहले सोमवार को भी सिंधिया, राहुल गांधी के 150 सीटों वाले बयान पर तंज कसते नजर आए थे और अब सिंधिया के विदेशी पंछियों को लेकर टिप्पणी। ये इशारा कर रही है कि सिंधिया नेहरू-गांधी परिवार को लेकर अटैकिंग मोड में आ गए हैं। लगातार इधर कांग्रेस से भी इसपर पलटवार सामने आया और उन्हें आइना दिखाने की कोशिश की गई।

Advertisment

2018 के चुनाव में सिंधिया कांग्रेस के पाले में थे और कांग्रेस की सत्ता दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। अब 2023 में उनका बीजेपी के साथ होना जहां कांग्रेस के लिए चुनौती होगी तो एमपी के साथ ग्वालियर चंबल में बीजेपी के लिए नई मजबूती और चुनाव से पहले सिंधिया की सक्रियता बता रही है कि कांग्रेस पर उनके तीर ना केवल धारदार होंगे बल्कि निशाने भी तेज होंगे।

यह भी पढ़ें...  Pandit Dhirendra Shastri Video: क्या आपने कभी पंडित धीरेंद्र शास्त्री को डांस करते देखा है? इस वीडियों में देखें

Scindia आज का मुद्दा mp elections 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें