Advertisment

MP NEWS : राज्यसभा की सीट और Digvijaya की वजह से Scindia ने छोड़ी Congress? क्या बोले Kamalnath.!

author-image
Bansal news
MP NEWS : राज्यसभा की सीट और Digvijaya की वजह से Scindia ने छोड़ी Congress? क्या बोले Kamalnath.!

राज्यसभा की सीट और Digvijaya की वजह से Scindia ने छोड़ी Congress? क्या बोले Kamalnath.!

Advertisment

Madhya Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पहली बार पॉडकास्ट इंटरव्यू किया है.. इसमें उन्होंने कई बातों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त की है... इस पॉडकास्ट में उनसे 2019 में कांग्रेस की सरकार गिरने, ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने और बगावत को लेकर खुलकर बातचीत की है.. 18 महीने की सरकार रातोंरात गिर गई.. आपको कुछ भनक थी कि, पार्टी में ऐसा कुछ चल रहा है... मुझे पहले से ही सब पता था, पार्टी के विधायक मुझसे आकर कहते थे कि, आज हमें 5 करोड़ रुपए दे रहे हैं। एक विधायक तो मेरे पास आकर कहता कि- आज मुझे 5 करोड़ मिला है, मैंने कहा मौज करो। तो उसने कहा कि- मैं गाड़ी में लेकर आया हूं, आपके पास जमा कर देता हूं। तो मैंने उससे कहा- ये सब काम मैं नहीं करता। तो मुझे तो सबकुछ पहले से ही पता था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें