Advertisment

Scindia-Imarti: सिंधिया को लेकर इमरती ने फिर दिया बयान, बोलीं- महाराज नहीं दिखते तो खून...

Scindia-Imarti: सिंधिया को लेकर इमरती ने फिर दिया बयान, बोलीं- महाराज नहीं दिखते तो खून... scindia-imarti-imarti-again-made-a-statement-regarding-scindia-said-if-the-maharaj-is-not-seen-then-there-will-be-blood

author-image
Bansal News
Scindia-Imarti: सिंधिया को लेकर इमरती ने फिर दिया बयान, बोलीं- महाराज नहीं दिखते तो खून...

निवाड़ी। प्रदेश में उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। ऐसे में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली इमरती देवी एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में छा गईं हैं। इसके पीछे की वजह हाल ही में उनके द्वारा दिया गया बयान है। हाल ही में पृथ्वीपुर सीट पर प्रचार करने गईं इमरती देवी ने कहा कि अगर पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर नहीं दिखती तो मेरा खून सूख जाता है।

Advertisment

बता दें कि इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक मानी जाती हैं। इसको लेकर वह खुलेआम बयान भी देती रही हैं। इमरती देवी यह भी कह चुकी हैं अगर महाराज सिंधिया कहेंगे तो कुएं में कूदने को तैयार हैं। पृथ्वीपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए गईं इमरती अब इन बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि इमरती देवी पहले कांग्रेस सरकार में मंत्री पद संभाल रहीं थी। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वह भाजपा में शामिल हो गईं थी। हालांकि इमरती उपचुनाव में हार गईं थी। इसके बाद से ही वह लगातार पोस्टिंग की वेट कर रही हैं। पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर हाल ही में इमरती देवी प्रचार करने के लिए गईं थी। यहां मीडिया से मुलाकात के दौरान इमरती ने यह बयान दिया है।

सिंधिया की तस्वीर पोस्टर से गायब
दरअसल बीजेपी के पोस्टरों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब दिखे। इस लेकर कांग्रेस भी लगातार निशाना साध रही हैं। बीजेपी के पोस्टर में 'महाराज' की तस्वीर नहीं दिखने पर पत्रकारों ने इमरती देवी से सवाल पूछ लिया। पत्रकारों के इन सवालों का जवाब देते हुए इमरती देवी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर नहीं दिखती तो मेरा खून सूख जाता है। साथ ही इमरती ने कहा कि इसको लेकर वे पार्टी नेताओं से बात करूंगी। मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर बीजेपी के पोस्टर में चाहिए। इमरती ने कहा कि मुझे उनकी तस्वीर से उर्जा मिलती है, मगर दुर्भाग्य से उनकी तस्वीर नहीं है।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1451143008150118407?s=20

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर पृथ्वीपुर में पोस्टर से तब गायब है, जब उनके करीबी मंत्री प्रभुराम चौधरी, प्रद्युमन सिंह तोमर वहां प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि पृथ्वीपुर में होने वाले उपचुनाव में लगे भाजपा के पोस्टर्स से सिंधिया गायब हैं। इसको लेकर कांग्रेस भी तंज कस रही है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने भी इसको लेकर ट्वीट कर कहा कि "पृथ्वीपुर में भाजपा की प्रचार सामग्री से महाराज का फ़ोटो नदारद देखकर इमरती देवी कह रहीं है कि महाराज का फ़ोटो नहीं दिखता है तो उनका खून सूख जाता है….स्टार प्रचारकों की सूची में 10 नंबरी महाराज तो पुरे चुनाव से ही नदारद है… खून में ग़द्दारी हो तो ख़ून तो रोज़ सूखेगा।" इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

Advertisment
Latest other cities News other cities Headlines other cities News other cities News in Hindi madhya pradesh latest news congress taunts on imarti devi imarti devi blood freezes for scindia picture imarti devi closest of jyotiraditya scindia imarti devi seeks scindia pictures jyotiraditya scindia pictures controversy jyotiraditya scindia pictures missing in poster jyotiraditya scindia pictures not in bjp poster my blood freezes prithavipur by elections news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें