Vivo New Smartphone: भारत में वीवो के फोन का अलग ही क्रेज बना हुआ रहता है। वीवो का फोन कई हाथों में देखा जा सकता है।
अब वीवो भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने नए फोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है।
Vivo New Smartphone: 21 मई को भारत में लॉन्च होगा Vivo का नया 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और प्राइजhttps://t.co/i0ob4WouSa#smartphone #launch #vivo #newmobilelaunch pic.twitter.com/30rmFSVer2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 17, 2024
डिवाइस 21 मई को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजारों में लॉन्च हो जाएगा। इस फोन का Vivo Y200 pro 5G फोन है।
यह पहला Y200 सीरीज है, जो इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा। टीज़र के जरिए फोन के कैमरा सेटअप को डिजाइन का पता चल चुका है।
Vivo Y200 pro 5G Specification
Dispaly: Y200 प्रो 5G में कर्व्ड डिस्प्ले होगी, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।
कंपनी का दावा है कि Y200 प्रो में सेगमेंट में सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगी, जो सिर्फ़ 7.49mm का होगा।
Camera: इसमें डुअल रियर कैमरे और पीछे की तरफ पैटर्न के साथ हरे रंग का फोन भी दिखाया गया है।
इसमें 64 मेगापिक्सल मेन कैमरा मिलने की संभावना है
Battery: पावर के लिए Vivo Y200 pro 5G में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, और ये 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Processor: इस नए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ प्रोसेसर दिया जा रहा है।
Ram/Storage: इस स्मार्टफोन में आपको 8 GB रेम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है।
Vivo Y200 pro 5G की क्या होगी कीमत
भारत में कीमत को लेकर ब्रांड ने कोई भी घोषणा नहीं की है। कंपनी की तरफ से फोन की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
कंपनी के मिड-रेंज डिवाइस में से एक होगा। इसकी कीमत करीब 20,000 रुपये तक हो सकती है। बाकी इसकी कीमत लॉन्च के बाद सामने आएगी।
Vivo V29e का हो सकता है रिब्रांडेड वर्ज़न
स्मार्टफोन की मार्केट में यह भी कहा जा रहा है कि फोन Vivo V29e का रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है।
गूगल प्ले कॉनसॉल लिस्टिंग पर देखा गया डिवाइस का मॉडल नंबर “V2303” है, यही मॉडल नंबर V29e से भी जुड़ा है।
यह भी पढ़ें