Advertisment

Science News Suicide Machine 'Sarco' : 'मौत की मशीन'! '1 मिनट में बिना दर्द के मौत', कानूनी मंजूरी

Science News Suicide Machine 'Sarco' : 'मौत की मशीन'! '1 मिनट में बिना दर्द के मौत', कानूनी मंजूरी Science News suicide-machine-sarco-machine-of-death-death-without-pain-in-1-minute-legal-sanction

author-image
Preeti Dwivedi
Science News Suicide Machine 'Sarco' : 'मौत की मशीन'! '1 मिनट में बिना दर्द के मौत', कानूनी मंजूरी

नई दिल्ली। क्या आपने कभी ऐसी Science News Switzerland Suicide Machine 'Sarco' मशीन के बारे में सुना है जो 1 मि​निट में मौत की नींद सुला दे। इतना ही नहीं। इस मशीन को सरकार द्वारा भी मंजूरी दे दी गई है। आपको सुनकर जरूर आश्चर्य होगा। पर ये सच है। दरअसल स्विट्जरलैंड सरकार ने सुसाइड मशीन को कानूनी मंजूरी दे दी है। इस मशीन के जरिए व्यक्ति बिना किसी दर्द के 1 मिनट में मौत की नींद सो सकता है। बताया जा रहा है इस मशीन बहुत गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग, जो चलने यहां तक कि हिलने डुलने में भी असमर्थ हैं, वे उपयोग कर पाएंगे। इसे सुसाइड मशीन कहा जा रहा है। आपको बता दें स्विटजरलेेंड एक ऐसा शहर है जहां इच्छामृत्यु को कानूनी मंजूरी मिली हुई है।

Advertisment

ऐसे काम करेगी मशीन —
स्विट्जरलैंड सरकार ने सुसाइड मशीन के उपयोग को कानूनी रूप से स्वीकृति भी दे दी है। जिस कंपनी ने इसे बनाया है उसने दावा किया है कि ये मशीन एक मिनट में बिना किसी दर्द को लोगों को मौत के घाट उतार देगी। दरअसल इस अजीब मशीन को ताबूत का आकार दिया गया है। शरीर को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है। इस मशीन का द्वारा ऑक्सीजन लेवल को बहुत कम कर दिया जाता है। जिसके चलते व्यक्ति की 1 मिनट के अंदर मौत हो जाती है।

इस संस्था ने बनाई है मशीन —
इस 'मौत की मशीन' को एग्जिट इंटरनेशनल (Exit International) नाम की संस्था ने बनाया है। संस्था के डायरेक्टर डॉ. फिलिप निट्स्के (Dr Philip Nitschke) ने इसे बनाया है। उन्हें 'डॉ. डेथ' भी कहा जाता है। स्विट्जरलैंड में इच्छामृत्यु को कानूनी मान्यता मिली हुई है। एग्जिट इंटरनेशनल के दावे के अनुसार बीते वर्ष स्विट्जरलैंड में 13 सौ लोगों ने दूसरों की मदद से आत्महत्या की थी।

ये लोग कर पाएंगे उपयोग —

यह मशीन ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है। जो किसी गंभीर बीमारी के चलते ठीक तरह से अपनी जिंदगी जी नहीं पा रहे हैं। हर तरह से अपना कार्य करने में असमर्थ हैं। बीमारी की वजह से हिल-डुल भी नहीं पाते हैं। ब्रिटिश वेबसाइट इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मशीन को अंदर से भी ऑपरेट भी किया जा सकता है। बीमार व्यक्ति शारीरिक रूप से असमर्थ होेने के बावजूद मशीन के अंदर पलकें झपकाकर भी मशीन को चला सकता है।

Advertisment

इसमें लगे बायोडिग्रेडेबल कैप्सूल को ताबूत की तरह उपयोग किया जा सकता है। इस मशीन को Sarco नाम दिया गया है और अभी इसका प्रोटोटाइप पेश किया गया है। डॉ. निट्स्के के अनुसार 'अगर सब ठीक रहा तो अगले साल तक ये मशीन उपलब्ध हो जाएगी। ये अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है, लेकिन हम इसके काफी करीब हैं।'

हो रही है आलोचना —
एक तरफ तो इस मशीन को बनाया गया है लेकिन ऐसी मशीन बनाने पर डॉ. निट्स्के की आलोचना भी हो रही है। इंडिपेंडेंट ने बताया कि कुछ लोगों ने मशीन के इस्तेमाल करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं। लोग इसके खतरनाक गैस चैंबर मान रहे हैं जो लोगों को आत्महत्या यानि खुदखुशी के लिए उकसा भी सकती है। फिलहाल दो मशीन के प्रोटोटाइप तैयार किए गए हैं। तीसरी मशीन का प्रोडक्शन होने में आने वाले साल का समय लग सकता है।

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today bansal tag Switzerland death machine death machine sarco dr death Dr Philip Nitschke euthanasia machine Exit International for those suffering from serious illness fuel injected suicide machine machine painless suicide machine sarco sarco device sarco machine sarco pod sarco suicide machine sarco the suicide machine sarko suicide machine sick who cannot move suicide machine suicide machine is invented suicide machine morocco suicide machine switzerland sarco suocide machin swixarland switzerland ki machine sarko Switzerland legalises suicide switzerland suicide machine switzerland suicide machine cost Who can use it डेथ मशीन सारको मशीन सुसाइड मशीन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें