नई दिल्ली। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए सरकार देश भर में विज्ञान संग्रहालय स्थापित करेगी। एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। बयान में कहा गया कि एमओयू का लक्ष्य सीएसआईआर की चुनिंदा प्रयोगशालाओं में विज्ञान संग्रहालय की स्थापना करना है जिससे समाज के सभी वर्ग के लोगों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और जागरूकता को प्रोत्साहन दिया जा सके।
Science Museums to be set up at select #CSIR laboratories of India to promote scientific temper, particularly among children& youngsters.MoU signed between #CSIR, Ministry of Science& Technology & Ministry of Culture in presence of Minister for Culture&Tourism,Sh @kishanreddybjp. pic.twitter.com/qx1MXP5K6v
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 29, 2021