Refurbished Mobiles: भारत जैसे बड़े देश में स्मार्टफोन का बाजार आज के समय में तेजी से विकसित हो रहा है।
रोजाना बाजार में नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर महंगे भी होते हैं।
ऐसे में कई बार पुराने फोन को खरीदना आपके लिए एक किफायती विकल्प हो सकता है।
हालांकि, सेकंड-हैंड (Refurbished Mobiles) स्मार्टफोन को खरीदते समय हमें कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि कई बार चोरी किये गए फोन को भी लोग बेच देते हैं। इसे मोबाइल खरीदने से आपको परेशानी हो सकती है।
Refurbished Mobiles: आप भी खरीदते हैं पुराना फोन तो हो जाएं सावधान! रखें इन बातों का विशेष ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान#OldSmartphone #Smartphone
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/gucSO6krXd pic.twitter.com/EcEqfyFTVj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 18, 2024
बिल और वारंटी देखें
अगर आप पुराना फोन खरीद रहे हैं तो उसका असली बिल और वारंटी से संबधित बिल आपको जरुर देख लेना चाहिए।
ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि फोन पर कोई वारंटी है कि नही, या फिर उसे कब और कहां से खरीदा गया था।
ज्यादा पुराना फोन न लें
कई बार भले ही पुराना फोन खरीदने से हमारे पैसे की बचत होती है, लेकिन इसमें नुकसान भी झेलना पड़ जाता है, तो ऐसे में कभी भी ज्यादा पुराना फोन नहीं खरीदना चाहिए।
कुछ लोग कई साल पुराना फोन खरीदे लेते हैं और फिर उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है।
मोबाइल को अच्छे से करें चेक
फोन को बाहर से देखने पर तो फोन की क्वालिटी का पता नहीं लगाया जा सकता है इसलिए बाहर से फोन देखने के बाद तकनीकी तौर पर जांच करने की आती है।
यानी फोन रिपेयर तो नहीं हुआ है या माइक, स्पीकर, डिस्प्ले, चार्ज़र और ईयरफोन प्लग से संबधित कोई खराबी तो नहीं है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज के बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए।
भरोसे वाली जगह से ले पुराना फोन
अगर आप भी रिफर्बिश्ड फोन खरीदना चाहते हैं तो आप ओएलएक्स, फ्लिपकार्ट और क्रोमा जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां कम कीमत में अच्छी कंडीशन वाले फोन मिल जाते हैं और कुछ पर तो वारंटी भी मिलती है और यहां आपके साथ धोका होने के चांस भी कम होते हैं।
यह भी पढ़ें