Advertisment

Refurbished Mobiles: आप भी खरीदते हैं पुराना फोन तो हो जाएं सावधान! रखें इन बातों का विशेष ध्‍यान, नहीं तो होगा नुकसान

Refurbished Mobiles: भारत में स्मार्टफोन का बाजार आज के समय में तेजी से विकसित हो रहा है।रोजाना बाजार में नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं।

author-image
Aman jain
Refurbished Mobiles: आप भी खरीदते हैं पुराना फोन तो हो जाएं सावधान! रखें इन बातों का विशेष ध्‍यान, नहीं तो होगा नुकसान

Refurbished Mobiles: भारत जैसे बड़े देश में स्मार्टफोन का बाजार आज के समय में तेजी से विकसित हो रहा है।

Advertisment

रोजाना बाजार में नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर महंगे भी होते हैं।

ऐसे में कई बार पुराने फोन को खरीदना आपके लिए एक किफायती विकल्प हो सकता है।

70% Off On Refurbished Mobile Phones - Gorefurbo

हालांकि, सेकंड-हैंड (Refurbished Mobiles) स्मार्टफोन को खरीदते समय हमें कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि कई बार चोरी किये गए फोन को भी लोग बेच देते हैं। इसे मोबाइल खरीदने से आपको परेशानी हो सकती है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1791741638168993892

बिल और वारंटी देखें

अगर आप पुराना फोन खरीद रहे हैं तो उसका असली बिल और वारंटी से संबधित बिल आपको जरुर देख लेना चाहिए।

ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि फोन पर कोई वारंटी है कि नही, या फिर उसे कब और कहां से खरीदा गया था।

Open Box Refurbished Mobiles at Rs 1679/piece | Refurbished Open Box in New Delhi | ID: 19650923891

ज्‍यादा पुराना फोन न लें

कई बार भले ही पुराना फोन खरीदने से हमारे पैसे की बचत होती है, लेकिन इसमें नुकसान भी झेलना पड़ जाता है, तो ऐसे में कभी भी ज्यादा पुराना फोन नहीं खरीदना चाहिए।

Advertisment

कुछ लोग कई साल पुराना फोन खरीदे लेते हैं और फिर उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है।

मोबाइल को अच्‍छे से करें चेक

फोन को बाहर से देखने पर तो फोन की क्‍वालिटी का पता नहीं लगाया जा सकता है इसलिए बाहर से फोन देखने के बाद तकनीकी तौर पर जांच करने की आती है।

यानी फोन रिपेयर तो नहीं हुआ है या माइक, स्पीकर, डिस्प्ले, चार्ज़र और ईयरफोन प्लग से संबधित कोई खराबी तो नहीं है।

Advertisment

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज के बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए।

Refurbished Mobile Phones Benefits - Save Money & Reduce Waste

भरोसे वाली जगह से ले पुराना फोन

अगर आप भी रिफर्बिश्ड फोन खरीदना चाहते हैं तो आप ओएलएक्स, फ्लिपकार्ट और क्रोमा जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां कम कीमत में अच्छी कंडीशन वाले फोन मिल जाते हैं और कुछ पर तो वारंटी भी मिलती है और यहां आपके साथ धोका होने के चांस भी कम होते हैं।

यह भी पढ़ें

https://bansalnews.com/google-android-users-will-get-7-amazing-features-this-year-see-list-news-in-hindi-amn/

https://bansalnews.com/science-vivo-y200-pro-5g-will-launch-on-may-21-with-these-features-news-in-hindi-amn/

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें