कोलकाता, नौ जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) तटीय जहाजरानी सेवाएं शुरू करने के लिए अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के साथ गठजोड़ करेगी। कंपनी की एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
तटीय जहाजरानी गतिविधियों का संचालन एससीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इनलैंड एंड कोस्टल शिपिंग लि. द्वारा किया जाएगा।
एससीआई की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एचके जोशी ने बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम जल्द आईडब्ल्यूएआई के साथ गठजोड़ की घोषणा करने जा रहे हैं। हम तटीय जहाजरानी परिचालन शुरू करने जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि इनलैंड एंड कोस्टल शिपिंग लि. कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी है। यह गंगा नदी के वाराणसी से हल्दिया मार्ग के राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर अपना परिचालन शुरू करेगी।
भाषा अजय अजय सुमन
सुमन