हाइलाइट्स
-
रविवार को भी खुलेंगे स्कूल
-
सोमवार की रहेगी छुट्टी
-
इसलिए लिया ये फैसला
School Holiday: कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूल अब रविवार को भी खुलेंगे, जबकि अवकाश (छुट्टी) अब रविवार की जगह सोमवार को रहा करेगी। ये व्यवस्था 22 जुलाई से 2 सितंबर तक रहेगी। आखिर ऐसा क्यों किया गया, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..!
School Holiday: रविवार को भी खुलेंगे स्कूल, सोमवार की रहेगी छुट्टी, जानें क्या है पूरा मामलाhttps://t.co/oLBVwzOLRs#ujjain #sunday #holiday #mondayholiday #sundayschoolopen #CLOSED #school #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/VY0y84JRDI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 21, 2024
इसलिए लिया ये फैसला
आपको बता दें कि सावन महीने में बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी। सवारी को देखते हुए ये निर्णय (School Holiday) लिया गया है। दरअसल, जब बाबा महाकाल की सवारी निकलती है, तो उस दौरान कई रास्ते बंद हो जाते हैं, जिसकी वजह आने जाने में काफी परेशानी होती है।
बाबा महाकाल की निकाली जाएंगी 7 सवारियां
सावन-भादौ के महीने में हर सोमवार को बाबा महाकाल की 7 सवारियां निकाली जाएंगी, जिनमें से 5 सवारी सावन और 2 सवारी भादौ के महीने की रहेंगी।
भगवान महाकाल की सवारियों को निकालने का समय शाम 4 बजे से रहेगा। सवारी निकालने के दौरान जनजातीय कलाकारों का दल भी रहेगा, जो कि रथ के चलते हुए लाइव प्रसारण करेगा।
तैयारियों को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारियों की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने 20 जुलाई शनिवार को संकुल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कलेक्टर नीरज सिंह और SP प्रदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं उज्जैन में सवारी को देखते हुए स्कूल में सोमवारा का अवकाश (School Holiday) घोषित करने का निर्णय लिया गया है।
रोजाना लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल
कलेक्टर नीरज सिंह के मुताबिक, बाबा महाकाल की सवारी में सावन महीने में रोजाना करीब 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। सुलभ दर्शन के लिए एक घंटे का प्लान तैयार किया है। रात 2 बजे होने वाली भस्म आरती में करीब 15 हजार से ज्यादा भक्त दर्शन करेंगे। इसमें चलित व्यवस्था भी शामिल रहेगी।
ठगी रोकने के लिए दिए निर्देश
बाबा महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से होने वाली ठगी को रोकने के लिए भी निर्देश दिए हैं। यदि कोई होटल वाला तय रेट से ज्यादा की मांग करता है तो उसे सील कर कार्रवाई की जाएगी।
भक्त जल पात्र से अर्पित कर सकेंगे जल
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त उज्जैन आते हैं, जिसे देखते हुए जल पात्र रखा गया है। जल अर्पत करने की ट्रे की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इससे ज्यादा संख्या में श्रद्धालु जल अर्पित कर सकेंगे।
5 ड्रोन और 2 हजार से ज्यादा तैनात रहेंगे जवान
एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, सवारी की सुरक्षा के लिए 5 ड्रोन, 5 हजार से ज्यादा पुलिस बल और वॉलंटियर्स तैनात रहेंगे। सवारी वाले रास्ते में सभी गलियों ने वेरिफिकेशन किया जा चुका है। 5 ड्रोन सवारी मार्ग में निगरानी रखेंगे।
SP के मुताबिक, पार्किंग के लिए प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा, जो कि श्रद्धालुओं से ज्यादा शुल्क न लिया जाए इस पर नजर रखेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में सुबह से तेज बारिश: MP में 3 दिन जमकर बरसेंगे बदरा, इन 31 जिलों में अलर्ट; अगले 3 घंटो में यहां होगी बारिश