शिमला, 15 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अगले महीने से बेहद कड़े प्रोटोकॉल के साथ स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने का फैसला लिया है।
मंत्री ने कहा कि मैदानी भाग के जिन स्कूलों में ग्रीष्मावकाश होता है उनमें कक्षा पांच और आठवीं से 12वीं के लिए स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे। पहाड़ी क्षेत्रों में जहां सर्दी की छुट्टियां होती हैं वे स्कूल 15 फरवरी से खुलेंगे।
भारद्वाज ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पॉलिटेक्नीक और इंजीनियरिंग कॉलेज एक फरवरी से खुलेंगे। राज्य में संक्रमण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
उन्होंने बताया कि इन संस्थानों का प्रबंधन कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेगा।
भाषा अर्पणा उमा
उमा