Breaking News: प्रदेश में इस तारीख से खुल सकेंगे स्कूल, जानें क्या रहेंगे नियम

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर अब थमने लगा है। रोजाना आने वाले केसों में भी तेजी से कमी देखने को मिल रही है। इसी को देखते हुए अब प्रदेश में फिर से सभी स्कूलों को खोलने की शुरूआत की जा रही है। हालांकि अभी सिर्फ शिक्षकों और स्टाफ को ही स्कूल में आने की अनुमति रहेगी। वहीं छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी। स्कूलों को खोलने की शुरुआत को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी जारी किया गया है। इस आदेश में बताया गया है कि अब स्कूल खुल सकते हैं। वहीं छात्रों को अभी
भी ऑनलाइन क्लासेस ही अटेंड करनी होंगी। इन आदेशों के मुताबिक प्रदेश के निजी स्कूल अपने हिसाब से फैसला ले सकते हैं। वहीं अभी स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेस चलाने की अनुमति नहीं रहेगी। छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। वहीं सरकारी स्कूलों में 100 प्रतिशत शिक्षक और स्टाफ को मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले 14-15 तारीख से लगातार प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। यह प्रवेश की प्रक्रिया लगातार 20 जून तक जारी रहेगी। अब स्कूलों को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि शैक्षणित सत्र पर कोरोना का गहरा असर पड़ा है। पिछले साल के साथ इस साल भी शैक्षणित सत्र कोरोना की भेंट चढ़ गया है। कोरोना महामारी के कारण छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द करनी पड़ी हैं। अब कोरोना के मामले कम होते ही शैक्षणिक सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कोरोना की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा।