/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Raipur-School-New-Time.jpg)
UP Lucknow School-timing changed
रायपुर। Raipur School New Time : प्रदेशभर में बढ़ रही गर्मी के बीच स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। राजधानी रायपुर के स्कूलों के समय में परिवर्तन किए जाने का आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश के मुताबिक प्राथमिक से लेकर माध्यमिक, हाई - हायर सेकेंडरी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
गर्मी में कितने बजे लगेंगे स्कूल
स्कूलों के समय में किए गए बदलाव के मुताबिक राजधानी रायपुर की स्कूल 5 अप्रैल से प्रति दिन सुबह 7.30 बजे से लकेर 11.30 बजे तक संचालित की जाएंगीं। इसके साथ ही हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी की कक्षाएं सुबह 11:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक संचालित की जाएंगी। यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने जारी किया है।
[caption id="attachment_205473" align="alignnone" width="406"]
school timing[/caption]
इसीलिए बदल रहा मौसम
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है, जो उत्तर छत्तीसगढ़ से लेकर दक्षिण आंतरिक तमिलनाडु तक चला गया है, जिसके चलते प्रदेश मे गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों में तापमान में और भी वृद्धि देखने को मिलेगी।
तापमान में 2 से 3°C का हो सकता बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आगामी 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3°C का बदलाव हो सकता है। साथ ही आने वाले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने के मिल सकती है, जिससे तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी। इसके बाद मौसम स्थिर रहने संभावना जताई गई है।
[caption id="attachment_205474" align="alignnone" width="407"]
CG Weather News[/caption]
ऐसी रहेगी बदलों की स्थिति
वहीं अगर बात करें पूरे प्रदेश की तो छत्तीसगढ़ में आने वाले दो दिनों के लिए मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। राजधानी रायपुर में आने वाले 24 से 48 घंटे तक आसमान में आंशिक रूप से बादल रह सकते हैं। वहीं 48से 72 घंटों तक आसमान साफ रहने का आनुमान जताया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें